गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में 11 लाख पोधे लगाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की रेवती रेंज में प्रेस वार्ता 14 जुलाई को इंदौर में बनने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड ओर 11 लाख वृक्षारोपण के विषय पर की विस्तृत चर्चा* *100 संगठनों के 50 हजार से ज्यादा लोग करेंगे 14 जुलाई को वृक्षारोपण, स्वादिष्ट भोजन और संगीत की भी रहेगी व्यवस्था* *रेवती रेंज को 9 झोन के 100 सबझोन में किया विभाजित, डॉक्टर सहित हजारों समन्वयको की रहेगी टीम* इंदौर -- वृक्षारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इंदौर ओर हम पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. शहर वृक्षारोपण महोत्सव के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस संबंध में गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाशजी विजयवर्गीय ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और इस संबध में चल रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह विश्व का जनभागीदारी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. रेवती रेंज पर 24 घंटे में 11 लाख पेड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इससे पहले यह रिकॉर्ड असम के नाम था, जहां पर 9.25 लाख पेड़ लगाए गए थे. वृ...