आलोक बाजपेयी बने म. प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन की इंदौर इकाई के सचिव


इंदौर (सुनील वर्मा) ख्यात लेखक, पत्रकार एवं संस्कृतिकर्मी श्री आलोक बाजपेयी को सर्वसम्मति से 'मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन' की इंदौर इकाई का सचिव नियुक्त किया गया है। इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ लेखक एवं रेनेसां विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश दीक्षित "नीरव"ने बताया कि श्री आलोक बाजपेयी के साहित्यिक - सांस्कृतिक अवदान को देखते हुए उन्हें इस पद की पेशकश की गई थी जिसे श्री बाजपेयी ने स्वीकार कर लिया।

शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार कर इंदौर इकाई द्वारा कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष मध्य प्रदेश हिन्दी सम्मेलन अपनी स्थापना की नीलम जयंती मना रहा है। सम्मेलन एवं उसकी विभिन्न शहरों में इकाइयों द्वारा स्तरीय एवं गहन विषयों पर साहित्यिक आयोजन किए जाते हैं। मप्र हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष श्री पलाश सुरजन सहित प्रदेश की अन्य इकाइयों ने इस नियुक्ति पर डॉ. राजेश दीक्षित 'नीरव ' एवं श्री आलोक बाजपेयी को बधाई प्रेषित की है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए