राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग आज से आरंभ हुआ


हिन्दू संस्कृति नर से नारायण की ओर बनने का मार्ग प्रशस्त करती है, श्री विनीत नवाथे 

इन्दौर के विजय नगर स्थित गुजराती स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग का आज से विधिवत शुभारंभ हुआ। 

मालवा प्रान्त के चयनित 228 स्वयंसेवक आगामी 15 दिनों तक संचालित होने वाले इस शिक्षा वर्ग में संघ की पद्धति का प्रशिक्षण लेंगे। 

प्रतिदिन प्रातः 4:30 से लेकर रात्रि 10:15 तक विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक सत्रों में स्वयंसेवक कठिन दिनचर्या का पालन करते हुए संघ के सामाजिक सेवा के अविरत चलने वाले कार्य का शिक्षण प्राप्त करेंगे।


*उद्घाटन सत्र* में शिक्षार्थी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए *श्री विनीत जी नवाथे, प्रांत कार्यवाह मालवा प्रांत* ने कहा कि किसी का छीनकर खाना यह विकृति है, दूसरे का घर जलाकर आग तापना ये दानवी राक्षसी विकृति है, पर मिल बांट कर खाना, अपने हिस्से का भी किसी जरूरतमंद को देना ये संस्कृति है, खुद भूखे रहकर भी दूसरों को भोजन करवाना यही संस्कृति है। जो मनुष्य को देवत्व की ओर ले जाती है, वह संस्कृति है। *हमारी हिन्दू संस्कृति हमें नर से नारायण बनने का अवसर प्रदान करती है।*

*हिंदू संस्कृति विश्व बंधुत्व, सर्व समावेशकता व समन्वय का संदेश देती है। व्यक्ति को स्वयं, परिवार देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व का कल्याण करने की दिशा प्रदान करती है।*

हम मानते हैं कि घट-घट में राम हैं, तो हम सभी अपने भीतर के राम को जगायें, उसे पहचानें , तो ईश्वर को पा सकते हैं। तभी नर से नारायण की ओर बढ सकते हैं, हमारी संस्कृति विश्व बंधुत्व की है, पूरे विश्व से हमारा परिवारिक नाता है।

इस अवसर पर *श्री संदीप जी जमीदार* ,वरिष्ठ व्यवसायी , शिक्षा वर्ग में *सर्वाधिकारी* के रूप में उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्य पद्धति में संघ शिक्षा वर्ग का विशेष महत्व होता है,जिसमें कार्यकर्ताओं को गढ़ने का कार्य होता है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए