Posts

Showing posts from May, 2024

आलोक बाजपेयी बने म. प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन की इंदौर इकाई के सचिव

Image
इंदौर (सुनील वर्मा) ख्यात लेखक, पत्रकार एवं संस्कृतिकर्मी श्री आलोक बाजपेयी को सर्वसम्मति से 'मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन' की इंदौर इकाई का सचिव नियुक्त किया गया है। इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ लेखक एवं रेनेसां विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश दीक्षित "नीरव"ने बताया कि श्री आलोक बाजपेयी के साहित्यिक - सांस्कृतिक अवदान को देखते हुए उन्हें इस पद की पेशकश की गई थी जिसे श्री बाजपेयी ने स्वीकार कर लिया। शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार कर इंदौर इकाई द्वारा कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष मध्य प्रदेश हिन्दी सम्मेलन अपनी स्थापना की नीलम जयंती मना रहा है। सम्मेलन एवं उसकी विभिन्न शहरों में इकाइयों द्वारा स्तरीय एवं गहन विषयों पर साहित्यिक आयोजन किए जाते हैं। मप्र हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष श्री पलाश सुरजन सहित प्रदेश की अन्य इकाइयों ने इस नियुक्ति पर डॉ. राजेश दीक्षित 'नीरव ' एवं श्री आलोक बाजपेयी को बधाई प्रेषित की है।

ज्ञान शिखर ओम शांति भवन में सात दिनी विशेष प्रवचन माला का शुभारंभ

Image
स्वयं की आंतरिक शक्ति को बढ़ाकर जिये तनाव मुक्त जीवन"- डॉक्टर शिल्पा देसाई इंदौर 29 मई. "आज हर क्षेत्र में हर उम्र, हर वर्ग के लोग तनाव ग्रस्त हैं, तनाव जीवन में सामान्य हो गया है। पूर्व की घटी घटनाओं को याद करना तथा भविष्य की चिंता ही तनाव का कारण है। जिस प्रकार शरीर की कमजोरी अनेक रोगों को जन्म देती है, उसी तरह मन की कमजोरी या आंतरिक शक्तियों की कमी जीवन में तनाव को बढ़ाती है। अतः तनाव मुक्त जीवन के लिए आंतरिक शक्तियों को बढ़ाना अति आवश्यक है।" उक्त विचार न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर, ओम शांति भवन में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष प्रवचन माला 'ज्ञान मंथन' के प्रथम दिन, शेल्बी हॉस्पिटल की सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर शिल्पा देसाई ने "तनावमुक्त जीवनशैली" विषय पर रखें। आगे आपने बताया कि एक है तनाव होने पर उसका प्रबंधन करना अर्थात तनाव प्रबंधन, दूसरा तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाना। जिस प्रकार शरीर में गंभीर बीमारी होने पर इलाज तो हो जाता है लेकिन बीमारी शरीर को क्षतिग्रस्त कर देती है, उसी प्रकार तनाव के कारण हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक सब प्रका...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग आज से आरंभ हुआ

Image
हिन्दू संस्कृति नर से नारायण की ओर बनने का मार्ग प्रशस्त करती है, श्री विनीत नवाथे  इन्दौर के विजय नगर स्थित गुजराती स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग का आज से विधिवत शुभारंभ हुआ।  मालवा प्रान्त के चयनित 228 स्वयंसेवक आगामी 15 दिनों तक संचालित होने वाले इस शिक्षा वर्ग में संघ की पद्धति का प्रशिक्षण लेंगे।  प्रतिदिन प्रातः 4:30 से लेकर रात्रि 10:15 तक विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक सत्रों में स्वयंसेवक कठिन दिनचर्या का पालन करते हुए संघ के सामाजिक सेवा के अविरत चलने वाले कार्य का शिक्षण प्राप्त करेंगे। *उद्घाटन सत्र* में शिक्षार्थी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए *श्री विनीत जी नवाथे, प्रांत कार्यवाह मालवा प्रांत* ने कहा कि किसी का छीनकर खाना यह विकृति है, दूसरे का घर जलाकर आग तापना ये दानवी राक्षसी विकृति है, पर मिल बांट कर खाना, अपने हिस्से का भी किसी जरूरतमंद को देना ये संस्कृति है, खुद भूखे रहकर भी दूसरों को भोजन करवाना यही संस्कृति है। जो मनुष्य को देवत्व की ओर ले जाती है, वह संस्कृति है। *हमारी हिन्दू संस्कृति हमें नर से नारायण बनने का अवसर प्रदान करत...

पार्टनरशीप फर्म व कंपनी को कुछ स्थिति में एलएलपी में कंवर्ट करना फायदेमंद

Image
इंदौर ( राष्ट्रीय जनभावना ) पार्टनरशिप फर्म व कंपनी को कुछ परिस्थितियों में लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप में कन्वर्ट करना फायदेमंद होता है। टैक्स प्रैक्टीशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित पेनल डिस्टिक्शन में यह बात कर विशेषज्ञ में कही। मुख्य वक्ता सीए मनोज पी गुप्ता ने कहा कि फर्म और कंपनी को एलएलपी में कंवर्ट करने के लिए सभी पार्टनर्स या शेयर होल्डर्स की सहमति होनी चाहिए इसके साथ ही बैंक व अन्य लेनदारों की सहमति भी चाहिए होती है। अपंजीकृत पार्टनरशिप को भी एलएलपी में कंवर्ट किया जा सकता है। लेकिन कन्वर्शन के पूर्व आयकर व जीएसटी के संपूर्ण विवरण फाइल करना जरूरी होगी। आयकर की धारा 47 (xieib) के प्रावधानो के तहत यदि कंपनी की कुल संपत्ति रु 5.00 करोड़ से ऊपर न हो साथ ही कुल विक्रय रु 60.00 लाख से ऊपर न हो तो कंपनी के एलएलपी पर कन्वेशन पर कोई आयकर नही लगेगा।  एलएलपी एग्रीमेंट बहुत ही सावधानी से ड्राफ्ट किया जाना चाहिए अन्यथा कानून में ट्रांसफर मानकर कर लगाया जा सकता हैं। सीए कृष्ण गर्ग ने कहा कि फर्म या कंपनी के एलएलपी कंवर्सशन करने पर नया जीएसटी नंबर लेना पड़ेगा और कन्वर्सन के पूर्व समस्त ...

अक्षय कांति बम ने अपना राजनीतिक और सामाजिक जीवन बर्बाद कर लिया - राजेश चौकसे

Image
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा और राजेश चौकसे ने दिखया ने दिखाया बम को आईना इंदौर - लोकसभा चुनाव के घोषित कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापिस लेने के बाद से ही वह कांग्रेस पार्टी के नेताओ , समाजिक संघठनो ओर महानगर की आम जनता के निशाने पर आ गए है , शहर में अनेक स्थानों पर उनकी जगह जगह आलोचना हो रही है । इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और शहर के वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे ने न्यूज चैनल एच बी टीवी को दिए गए एक बयान में , अक्षय बम की कारगुजारियो ओर पार्टी के साथ किए गए विश्वासघात का जनता के सामने पर्दाफाश किया !