मूर्धन्य पत्रकार श्री राजेंद्र माथुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

 


 इंदौर (सुनील वर्मा )  देश के मूर्धन्य पत्रकार, इंदौर प्रेस क्लब के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर आज पलासिया चौराहे स्थित प्रतिमा पर इंदौर प्रेस क्लब पदाधिकारियों और मीडिया के साथियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज ही 9 अप्रैल को इंदौर प्रेस क्लब का 62वां स्थापना दिवस और सिटी रिपोर्टिंग के अग्रपुरुष रहे स्व. गोपीकृष्ण गुप्ता का पुण्य स्मरण दिवस भी है। इंदौर प्रेस क्लब में दोनों दिवंगत वरिष्ठ साथियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अपित की। 

इस अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महासचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी, प्रवीण बरनाले, वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य, लक्ष्मीकांत पंडित, जयसिंह रघुवंशी,शैलेंद्र महाजन, पंकज भारती, लोकेन्द्र चौहान, मार्टिन पिंटो, अर्पण जैन, शरद मिश्रा, मोहम्मद अली, सपना मिश्रा, लोकेश पाल, राजेंद्र शिवरे, जीतू शिवरे, नगर निगम से दीपक चिंतामणी सहित मीडिया के साथी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए