विजयवर्गीय वैश्य समाज इंदौर द्वारा आचार्य महाप्रभु श्री रामचरण महाराज जी की जयंती मनाई गई
इंदौर ( सुनील वर्मा ) - विजयवर्गीय वैश्य समाज इंदौर द्वारा आचार्य महाप्रभु श्री रामचरण जी महाराज की जयंती समाज जनो ने उत्साह पूर्वक मनाई गई ।
इस पुनीत पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम मे पूर्व विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने समाजजनों ओर परिवारजनो के साथ सम्मिलित होकर परम पूज्य *श्री रामचरण जी महाराज* का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एव उपस्थित सम्माननीय समाजजनो से स्नेहपूर्ण भेट कर सभी को इस पावन पर्व की बधाई प्रेषित की ।
साथ ही इस शुभ अवसर पर सौभाग्यवश हम सबके बीच राजस्थान पुष्कर से पधारे पूज्य *गुरुवर श्री अमृतराम जी महाराज* के आशीर्वचन भी ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया।
Comments
Post a Comment