जिला पंचायत इन्दौर की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न


इंदौर राष्ट्रीय जनभावना
जिला पंचायत इन्दौर की सामान्य सभा का मासिक सम्मेलन जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय द्वारा की गई । बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री मोहनसिंह कछावा एवं जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यगण उपस्थित थे । बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी भी उपस्थित हुये । 

 बैठक में म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी लि., श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, भू-सरंक्षण विभाग एवं जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

 सांसद श्री लालवानी द्वारा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि आगामी ग्रीष्मकाल को देखते हुये पेयजल समस्या वाले ग्रामो एवं बस्तियों को चिन्हित कर ग्रीष्मकाल में सुचारू पेयजल प्रदाय की कार्ययोजना तैयार कर ली जाये। म.प्र. विद्युत मण्डल ग्रामीण के अधीक्षण यंत्री, श्री सुधीर आचार्य को निर्देशित किया गया कि सतर्कता विभाग द्वारा विद्युत चोरी के प्रकरणों में नियमानुसार निराकरण हेतु सतत् प्रयास सुनिश्चित करें। उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया गया कि आगामी गेहू उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्र के समुचित प्रस्ताव बनाये जाये जिससे किसानों को गेहूं विक्रय में सुविधा मिले ।  


  विद्युत विभाग संबंधी चर्चा में उपाध्यक्ष श्री भरत सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि आरडीएसएस योजना अन्तर्गत देपालपुर क्षेत्र में भी नवीन ग्रिड के कार्य लिये जाना आवश्यक है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीष मालवीय द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत लाईन के तार झूलने की समस्या ग्रामीणो द्वारा बताई जाती है जिस कारण ग्रीष्मकाल में आगजनी की आशंका रहती है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिये गये कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत लाईनों का परीक्षण कराकर झूलते हुये तारो में सेपरेटर व्यवस्था 15 दिवस में सुनिश्चित कराये। जिला पंचायत सदस्य श्री दिलीप चौहान द्वारा ग्राम पिगडम्बर में आम्रपाली कालोनी में 250 परिवारों के लिये स्थाई कनेक्शन हेतु प्रस्ताव बनाने की मांग विभाग से की गई। वर्तमान में इन परिवारों को अस्थाई कनेक्शन होने के कारण मंहगी दरों पर बिजली मिल पा रही है । जनपद अध्यक्ष देपालपुर द्वारा ग्राम सागोर कुटी में भी कालोनियों में स्थाई कनेक्शन की आवश्यकता बताई गई । 

 जलसंसाधन विभाग की चर्चा में महू क्षेत्र में ग्राम बेका में सिंचाई तालाब का कार्य अप्रारंभ रहने की समस्या पर जलसंसाधन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वनविभाग की अनुमति प्राप्त होने पर उक्त कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि देपालपुर बनेडिया तालाब की नहर का लाभ केवल बिरगोदा ग्राम तक ही मिल रहा है । उक्त नहर को विस्तारित कर ग्राम गोकुलपर एवं भिडोता तक नहर से सिंचाई हेतु आवश्यक कार्य विभाग सुनिश्चित करे । 

 चोरल डेम से ग्राम रंगवासा तक की नहर की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत अवगत कराने पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा विभाग को अतिक्रमण के प्रकरण बनाकर अतिक्रामकों के विरूद्ध कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा बताया गया कि जिले में ग्रामीण तालाबों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है एवं ग्रीष्मकाल में जनसहयोग से जिले में तालाबों के गहरीकरण एवं सुदृढीकरण के लिये अभियान चलाया जायेगा । 

 संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचित्रा तिर्की द्वारा जिले में वृद्धा अवस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की जानकारी प्रस्तुत की गई । सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा सदस्यों को अवगत कराया गया कि आगामी 20 फरवरी को ढक्कनवाला कुआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में दिव्यांग मेला का आयोजन कर दिव्यांगों को पात्रता अनुसार रोजगार दिलाने की कार्यवाही की जायेगी।  सर्वशिक्षा अभियान संबंधी चर्चा में सदस्य श्री रामेश्वर  चौहान द्वारा ग्राम सिंधी बरोदा में शाला भवन में स्कूल कक्षों की कमी बताई गई, पिगडम्बर महू में भी कक्ष निर्माण की आवश्‍यकता है । अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रीना सतीश मालवीय द्वारा जिला परियोजना समन्वयक को उक्त ग्रामों में शाला भवन विस्तार के कार्य कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिये गये ।  बैठक में जिले में मनरेगा योजना की वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना का जिला पंचायत द्वारा अनुमोदन किया गया जिसमें 11.15 लाख मानव दिवस 41 करोड़ व्यय का प्रावधान रखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए