Posts

Showing posts from February, 2024

शाजापुर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेन्द्र सिंह " बंटी बना "भाजपा में शामिल हुए

Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,प्रदेश अध्यक्ष व्ही डी शर्मा ने दिलाई सदस्यता भोपाल ( सुनील वर्मा ) पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के कट्टर समर्थक रहे ,शाजापुर जिले के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शाजापुर आगर मालवा ओर राजगड़ जिले के प्रभावशाली कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह 'बंटी बना' अपने  हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा, डॉ.नरोत्तम मिश्रा, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बीजेपी मुख्यालय पर समारोह पूर्वक पार्टी की सदस्यता दिलाई।

विजयवर्गीय वैश्य समाज इंदौर द्वारा आचार्य महाप्रभु श्री रामचरण महाराज जी की जयंती मनाई गई

Image
इंदौर ( सुनील वर्मा ) - विजयवर्गीय वैश्य समाज इंदौर द्वारा आचार्य महाप्रभु श्री रामचरण जी महाराज की जयंती समाज जनो ने उत्साह पूर्वक मनाई गई । इस पुनीत पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम मे पूर्व विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने समाजजनों ओर परिवारजनो के साथ सम्मिलित होकर परम पूज्य *श्री रामचरण जी महाराज* का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एव उपस्थित सम्माननीय समाजजनो से स्नेहपूर्ण भेट कर सभी को इस पावन पर्व की बधाई प्रेषित की । साथ ही इस शुभ अवसर पर सौभाग्यवश हम सबके बीच राजस्थान पुष्कर से पधारे पूज्य *गुरुवर श्री अमृतराम जी महाराज* के आशीर्वचन भी ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया।

भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर द्वारा “Research-Industry-Interface-Meet” अर्थात “अनुसन्धान-उद्योग जगत –परिचर्चा” का आयोजन.

Image
इंदौर - भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर के एग्री बिज़नस इन्कुबेशन केंद्र द्वारा “अनुसन्धान-उद्योग जगत –परिचर्चा” पर संवाद कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 40 उद्यमी, नवुद्योजक, सोया वैज्ञानिकों सहित लगभग 65 प्रतिभागियों ने इस संवाद कार्यक्रम में अपने अपने विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने संस्थान के एग्री बिजेनेस इन्कुबेशन केंद्र से प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्राप्त सोया बीजोत्पादन तथा सोया आधारित प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस अवसर पर इन्कुबेशन केंद्र के प्रधान अन्वेषक डॉ महावीर प्रसाद शर्मा ने आगंतुकों को सोया कुकीज, टोफू, सोया दूध, सोया नमकीन जैसे सोया आधारित खाद्य पदार्थों के साथ-साथ सोयाबीन की खेती में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं जस्ता घोलक जीवाणु मिश्रित तरल जैव पदार्थों का प्रदर्शन एवं उनके निर्माण विधि पर तकनिकी जानकारी दी तथा उद्यमियों को इस क्षेत्र में उद्यमिता हेतु निवेश करने का आवाहन किया.  भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान के सभागार में आयोजित मुख्या संवाद कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक डॉ कुंवर ह...

भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति गठित

Image
भाजपा कार्यालय पर परिचय बैठक कर समिति सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी इंदौर। ( सुनील वर्मा )21 फरवरी 2024। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक के पूर्व उपस्थित सम्मानित वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई । लोकसभा चुनाव संचालन समिति के प्रभारी श्री और सूमेर सिंह सोलंकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में संचालन टोली अपने आप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 12 महीने 24 घंटे चुनावी मोड में रहते हैं सभी पार्टी को विजय श्री दिलाने के उद्देश्य से तुरंत अपने अपने कार्यों में जुट जाएं। संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि पूरे देश में जिस तरह विधानसभा चुनाव में हमने 9 में से 9 जीती हैं और इंदौर सफाई में नंबर वन है वैसे ही सर्वाधिक मतों से लोकसभा में जीतने वाली लोकसभा सीट भी इंदौर ही होगी। इस अवसर पर...

बीजेपी देश की नहीं दुनिया आशा है -पुष्यमित्र भार्गव

Image
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया संबोधित देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित १२ हज़ार कार्यकर्ताओं के सामने रखा प्रस्ताव पर संशोधन नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्रीगण एवं पार्टी के करीब 12 हजार कार्यकर्ताओं से सजा हुआ भारत मड़पम……यह दृश्य दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का है जहां अमित शाह राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन ‘भाजपा देश की आशा और इंडी गठबंधन, कांग्रेस की हताशा’ प्रस्ताव को प्रस्तुत किया। विषय को गंभीरता से संकलित कर देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिल्ली में आयोजित हो रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में *बीजेपी देश की आशा विपक्ष की हताशा* विषय को देश भर से दिल्ली पहुँचे प्रतिनिधित्व और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रस्ताव रखा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा द्वारा इस विषय पर संशोधन के लिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को आमंत्रित किया। पुष्यमित्र भार्गव ने भाजपा के राष...

जिला पंचायत इन्दौर की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

Image
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना -  जिला पंचायत इन्दौर की सामान्य सभा का मासिक सम्मेलन जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय द्वारा की गई । बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री मोहनसिंह कछावा एवं जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यगण उपस्थित थे । बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी भी उपस्थित हुये ।   बैठक में म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी लि., श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, भू-सरंक्षण विभाग एवं जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।  सांसद श्री लालवानी द्वारा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि आगामी ग्रीष्मकाल को देखते हुये पेयजल समस्या वाले ग्रामो एवं बस्तियों को चिन्हित कर ग्रीष्मकाल में सुचारू पेयजल प्रदाय की कार्ययोजना तैयार कर ली जाये। म.प्र. विद्युत मण्डल ग्रामीण के अधीक्षण यंत्री, श्री सुधीर आचार्य को निर्देशित किया गया कि सतर्कता विभाग द्वारा विद्युत चोरी के प्रकरणों में नियमानुसार निराकरण ह...