देश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को बेहतर बीज टेक्नोलॉजी ओर प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है भासोअप- डॉ के एच सिंह


इंदौर - भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् देश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को उच्चस्तरीय गुणवत्तापूर्ण सोया बीज प्रशिक्षण ओर टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराते हुए देश मे सोयाबीन उत्पादन को 23 मिलियन मेट्रिक टन के लक्ष्य तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उक्त जानकारी देते हुऐ इंदौर स्थित भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ICAR के निदेशक डॉ के एच सिंह ने एक प्रेसवार्ता ने पत्रकारों को दी।


उल्लेखनीय है कि ,वर्ष 1987 में इंदौर में स्थापित देश का अग्रणी ICAR-भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर दिनांक 10 दिसंबर 2023 को अपना 37वा स्थापना दिवस मना रहा हैं. इस अवसर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में भारत सरकार के कृषि वैज्ञानिक एवं चयन मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे तथा संस्थान के निदेशक डॉ के.एच.सिंह पिछले वर्ष संस्थान द्वारा प्राप्त अनुसन्धान उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे. डॉ सिंह के अनुसार वर्ष 2022-23 के दौरान संस्थान द्वारा सोयाबीन एन.आर.सी. 165 एवं एन.आर.सी. 181 को मध्य क्षेत्र के लिए इसी वर्ष पहचान हुई हैं. इसके अतिरिक्त भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान से मध्य क्षेत्र की प्रथम वेजिटेबल सोयाबीन किस्म “एन.आर.सी. 188” की भी पहचान हुई हैं. इन तीनों किस्मों को भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन पश्चात किसानों के खेतों पर प्रदर्शित किया जाएगा. 

कार्यक्रम के आयोजन सचिव, डॉ बी.यु. दुपारे, प्रधान वैज्ञानिक के अनुसार इस वर्ष सोयाबीन अनुसन्धान के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को स्थापना दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा. उनके अनुसार संस्थान के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी उनके द्वारा संस्थान की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. स्थापना कार्यक्रम के दौरान संस्थान की राजभाषा पत्रिका “सोया वृत्तिका”, विस्तार बुलेटिन “सोयाबीन की आधुनिक खेती एवं तकनिकी अनुशंसाएं”, एग्री बिजनेस इन्कुबेशन केंद्र-सोया प्रसंस्कर्ण, मूल्य संवर्धन व उपोत्पाद तकनिकी’ समेत कई एनी प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए