Posts

Showing posts from December, 2023

मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर इंदौर पहुँचे

Image
  इंदौर -मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम को अल्प प्रवास पर इंदौर आए ,इस दौरान महापौर विधायक गण भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के आगामी २५ दिसंबर के इंदौर दौरे को लेकर तैयारियों की जानकारी के साथ ही शहर हित से जुड़े मुद्दों के साथ हाल ही में शहर में हुई विभिन्न गतिविधियों से भी अवगत कराया ,इस अवसर पर महापौर विधायक गण रमेश मेंदोला गोलू शुक्ला मधु वर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ,नैनोद सरपंच सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ,कलेक्टर कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

विधानसभा क्षेत्र 1 के वार्ड 12 में 28 लाख रुपए की 3 ड्रेनेज लाइनो का भूमिपूजन सम्पन्न

Image
मुख्य अतिथि श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने किया भूमिपूजन इंदौर - विधानसभा एक के वार्ड 12 में 28 लाख की लागत से होने वाले ड्रेनेज लाइन कार्यों का भूमि पूजन आज क्षेत्र 1 से विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गिय के सुपुत्र एवं पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया ।विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के जनसंपर्क में लोगो द्वारा बताई गई छोटी बड़ी कई प्रकार की जन समस्याएं आकाश विजयवर्गीय जी अपनी डायरी में नोट करते हुए चल रहे थे जिन्हे अब मूर्त रूप देने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।इसकी शुरुवात वार्ड 12 के कर्म नगर से हुई ,इसमें ड्रेनेज लाइन लागत 10 लाख, गोविंद कॉलोनी ड्रेनेज लाइन लागत 10 लाख एवं गोविंद कॉलोनी सब्जी मंडी की ड्रेनेज लाइन लागत 8 लाख रुपए के भूमिपूजन सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम में आकाश विजयवर्गीय ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की जितना विश्वास आपने मेरे पूज्य पिताजी एवं भाजपा सरकार पर जताया है, उतनी ही लगन के साथ अब हम इस क्षेत्र का विकास करेंगे, ये तो बस शुरुआत है आगे और भी बड़े बड़े विकास कार्यों की सौगात हम 1 नंबर की जनता को देंगे।भूमिपूजन में वार्ड प...

विधानसभा क्षेत्र 3 के स्वीकृति विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए बैठक आयोजित

Image
इंदौर - विधानसभा क्षेत्र 3 के निवर्तमान विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 3 भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक श्री गोलू शुक्ला के साथ विधानसभा 3 के स्वीकृत विकास कार्यो को जल्द से जल्द प्रारंभ कराने हेतु वार्ड पार्षदों व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की , जिसमे विधानसभा क्षेत्र में श्री अकाश विजयवर्गीय द्वारा स्वीकृत विकास कार्यो को शीघ्र ही प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने निर्णय लिया गया ।

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर का 37वां स्थापना दिवस मनाया गया।

Image
 इंदौर-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर का 37 वा स्थापना दिवस , डॉ संजय कुमार, अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य मे उत्साह पूर्वक मनाया गया | इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डॉ के. एच. सिंह साहब ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवं डॉ बी. यू. दुपारे, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी फसल उत्पादन ने भूतपूर्व निदेशक डॉ वी.एस. भाटिया जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया | इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे डॉ संजय कुमार ने कहा कि सोयाबीन कि फसल में शहद उत्पादन हेतु मधुमख्खी पालन, सोयाबीन से बने पदार्थों में मटन फ्लैवर युक्त खाद्य पदार्थ बनाना, सोयाबीन प्रजातियों मे तेल कीं मात्रा मे वृद्धि करने के लिए संस्थान द्वारा तकनीकी विकास हेतु प्रयास किए जाने चाहिए | साथ ही नवीनतम तकनीकी अपनाकर सोयाबीन से चीज बनाकर पिज्जा बर्गर में भी उपयोग किया जा सकता है | उनके अनुसार आधुनिक भारतीय खेती में बढ़ते हुए ड्रोन की संभावना को देखते हुए विपरीत मौसम में खरपतवार प्रबंधन, कीट रोग नियंत्रण हेतु अत्यंत उपयुक्त होगी | डॉ संजय कुमार जी ने यह भ...

जिला न्यायालय इंदौर में नेशनल लोक अदालत में 17 हजार 202 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Image
1 अरब 16 करोड़ 40 लाख 41 हजार 93 रुपये की राशि के अवार्ड पारित । इन्दौर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इन्दौर बीपी शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में सर्वाधिक लंबित मामलों का निराकरण करने का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा इस नेशनल लोक अदालत में अधिकतम मामलों का निराकरण सुनिश्चित किए जाने के लिए समय-समय पर जिला मुख्यालय तथा समस्त तहसील न्यायालयों में पदस्थ न्यायाधीशगण एवं विभिन्न विभागों के साथ कई बैठकें आयोजित की गई। उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आपसी सहमति से लंबित न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रयास करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए थे। परिणाम स्वरूप शनिवार को आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत ने पिछली समस्त लोक अदालतों में निराकृत हुए कुल प्रकरणों का रिकार्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। शनिवार को संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक 276,...

देश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को बेहतर बीज टेक्नोलॉजी ओर प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है भासोअप- डॉ के एच सिंह

Image
इंदौर - भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् देश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को उच्चस्तरीय गुणवत्तापूर्ण सोया बीज प्रशिक्षण ओर टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराते हुए देश मे सोयाबीन उत्पादन को 23 मिलियन मेट्रिक टन के लक्ष्य तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उक्त जानकारी देते हुऐ इंदौर स्थित भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ICAR के निदेशक डॉ  के एच सिंह  ने एक प्रेसवार्ता ने पत्रकारों को दी। उल्लेखनीय है कि ,वर्ष 1987 में इंदौर में स्थापित देश का अग्रणी ICAR-भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर दिनांक 10 दिसंबर 2023 को अपना 37वा स्थापना दिवस मना रहा हैं. इस अवसर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में भारत सरकार के कृषि वैज्ञानिक एवं चयन मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे तथा संस्थान के निदेशक डॉ के.एच.सिंह पिछले वर्ष संस्थान द्वारा प्राप्त अनुसन्धान उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे. डॉ सिंह के अनुसार वर्ष 2022-23 के दौरान संस्थान द्वारा सोयाबीन एन.आर.सी. 165 एवं एन.आर.सी. 181 को मध्य क्षेत्र के लिए इसी वर्ष पहचान हुई हैं. इसके अतिरिक्त भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान सं...

भैरव जयंती के अवसर पर लगाए 56 भोग ,पूजन कर धूमधाम से उतारी आरती

Image
इंदौर - शहर के गांधी नगर के भदेसर भैरवनाथ बाबा के मंदिर में भैरव जयंती पर बाबा की आरती उतार कर छप्पनभोग लगाया गया ।  मंदिर के पुजारी परम पूज्य पंडित जमना लाल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ,भैरव जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध भदेसर भैरव नाथ बाबा का विशेष श्रंगार किया गया और महाआरती की गई तथा भैरव बाबा को छप्पनभोग का महा प्रसाद चढ़ाया गया इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।