विधानसभा क्षेत्र 2 में विधायक रमेश मेंदोला दादा दयालु ने अपने गृह क्षेत्र में रोड़ नम्बर 7 पर किया जनसंपर्क
इंदौर -(राष्ट्रीय जनभावना)आज विधानसभा क्षेत्र 2 में विधायक श्री रमेश मेंदोला ने अपने गृह क्षेत्र नंन्दा नगर स्थित रोड़ नम्बर 7 क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान दादा दयालु के नाम से जाने जाने वाले श्री रमेश मेंदोला का घर घर से आत्मीय स्वागत किया गया ,क्षेत्र में रहने वाले स्त्री पुरूष ओर युवकों ने दादा का जोरदार स्वागत किया और माता बहनों ने विधायक श्री मेंदोला की आरती उतारकर उनको पुष्पमाला पहनाई।
विधानसभा क्षेत्र दो में दादा दयालु के रूप में जाने जाते है और उनको सभी मतदाता दिल से चाहते है ,इसी कारण जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने मेंदोला जी का स्वागत कर उनको आशीर्वाद दिया । श्री मेंदोला का जनसंपर्क अपने पूरे जोर शोर से चल रहा है उनको सभी धर्म जाती समाज और वर्गों का समर्थन मिल रहा है ।
Comments
Post a Comment