Posts

Showing posts from November, 2023

भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा का नरेन्द्र सलूजा द्वारा किया गया भव्य स्वागत

Image
  इंदौर/ राऊ विधानसभा क्षेत्र के रानी बाग खंडवा रोड के रह वासियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा के निवास पर एक मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें कॉलोनी के सभी रहवासियों ने मधु वर्मा का आत्मीय अभिनंदन किया। यहां के निवासियों का कहना है कि मधु वर्मा जैसा जनप्रतिनिधि ही हमें चाहिए ,जो विधायक ना होते हुए भी उन्होंने विधायक से ज्यादा भूमिका निभाई है ,सदा हम लोगों के बीच रहे हैं तो क्यों ना इस बार हम विधायक के रूप में श्री मधु वर्मा को विजय श्री दिलवाकर हमारे क्षेत्र के विकास में उनका योगदान और सहयोग लें , इसी भावना के साथ पुष्पेंद्र चौहान घनश्याम वर्मा, श्री नानक सिंह , श्री अनिल अग्रवाल सहित रह वासियों ने श्री मधु वर्मा को जीत का विश्वास जिला कर उन्हें जिताने का संकल्प लिया श्री नरेंद्र सलूजा ने अपने ही निवास पर कॉलोनी के समस्त रहवासियों को आमंत्रित कर सुबह स्वल्पाहार का भी आयोजन रखा गया था

विधानसभा क्षेत्र 2 में विधायक रमेश मेंदोला दादा दयालु ने अपने गृह क्षेत्र में रोड़ नम्बर 7 पर किया जनसंपर्क

Image
इंदौर -(राष्ट्रीय जनभावना)आज विधानसभा क्षेत्र 2 में विधायक श्री रमेश मेंदोला ने अपने गृह क्षेत्र नंन्दा नगर स्थित रोड़ नम्बर 7 क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान दादा दयालु के नाम से जाने जाने वाले श्री रमेश मेंदोला का घर घर से आत्मीय स्वागत किया गया ,क्षेत्र में रहने वाले स्त्री पुरूष ओर युवकों ने दादा का जोरदार स्वागत किया और माता बहनों ने विधायक श्री मेंदोला की आरती उतारकर उनको पुष्पमाला पहनाई। विधानसभा क्षेत्र दो में दादा दयालु के रूप में जाने जाते है और उनको सभी मतदाता दिल से चाहते है ,इसी कारण जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने मेंदोला जी का स्वागत कर उनको आशीर्वाद दिया । श्री मेंदोला का जनसंपर्क अपने पूरे जोर शोर से चल रहा है उनको सभी धर्म जाती समाज और वर्गों का समर्थन मिल रहा है ।

वार्ड 13 में कैलाश विजयवर्गीय का तूफानी जनसंपर्क

Image
कैलाश जी ने बताया भाजपा को वोट देने का फायदा इंदौर। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को वार्ड 13 में भव्य जनसंपर्क किया। छोटा बांगड़दा रोड से जनसंपर्क शुरू हुआ, जिसमे आदिवासी समाज का ग्रुप मांदल की थाप पर भगोरिया नृत्य करते हुए शामिल हुआ, जिनके नृत्य कौशल की तारीफ कैलाश विजयवर्गीय ने भरे मंच से की। शुभम पैलेस कॉलोनी में बंगाली समाज की महिलाओं ने शंखनाद कर कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया। हर मकान पर कैलाश विजयवर्गीय का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।  घरों से निकलकर महिलाओ ने विजयवर्गीय के सिर पर हाथ रखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया, वही छोटी बच्चियों ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। रहवासियों द्वारा उपरी मंजिलों से रोड शो पर भारी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कई स्थानों पर खुद विजयवर्गीय भी लोगो पर पुष्पवर्षा करने के साथ ही लोगो को फूल माला भी पहनाते रहे। शुभम पैलेस पार्ट 2 में कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के लिए पूरे मार्ग भगवा और हरे रंग की छटा बिखेरी हुई थी। छोटा बांगड़दा से शुरू हुआ रोड शो शुभम पैलेस, शुभम नगर, स्कीम नंब...

क्षेत्र कि लाडली बहनों ने मेंदोला को कमल के फूल किए भेंट,मेंदोला ने कहा अभी दो दिवाली की खुशियां और मनाना है,पूरे प्रदेश में कमल खिलाना है।

Image
भाजपा प्रत्याशी और विधायक रमेश मेंदोला ने कहा इस बार दो और दिवाली की खुशियां हम सब का इंतजार कर रही है।  हम सब सदियों से दिवाली की पुजा में कमल का फुल चढ़ाते है। इस बार तीन दिसंबर को पूरे प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा। उस दिन कमल दिवाली मनेगी। 22 जनवरी को पूरी दूनियां राम जी की प्राम प्रतिष्ठा की दिवाली मनाएंगी। ये संयोग सदियों बाद आया है। जनसंपर्क के दौरान वार्ड 32 की माताओं एवं बहनों ने अपने लाडले प्रत्याशी को कमल का फूल भेट कर विजयश्री का आशीर्वाद दिया। *वार्ड 32 में जनसंपर्क के दौरान मेंदोला का हुआ भव्य स्वागत,माता बहनों ने आरती उतारकर विजयश्री का दिया आशीर्वाद* विधानसभा क्षेत्र 2 के भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक रमेश मेंदोला ने आज वार्ड 32 में देवदर्शन कर अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभी कार्यकर्ता क्षेत्रवासियों से अपने लाडले प्रत्याशी मेंदोला को प्रदेश में रिकार्ड मतों से विजयश्री दिलाने की अपील कर रहे थे। तो वहीं क्षेत्र की सभी माताओं, बहनों ने अपने लाडले प्रत्याशी रमेश मेंदोला कि आरती उतारक रिकार्ड मतों से जीत का आशीर्व...

द्वारका सारदा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामन्त्री पद पर मनोनित

Image
इंदौर ( राष्ट्रीय जनभावना ) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमन्त्री श्री कमलनाथ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री द्वारका सारदा को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महामंत्री  पर मनोनित किया। श्री सारदा पिछले कई वर्षो से कांग्रेस के प्रति सेवा और समर्पण भाव से सेवाए दे रहे है।  श्री सारदा के मनोनित होने पर अनेक नेता व समाजसेवियों ने बधाई दी है   

कांग्रेस में अब न देश हित देखने का सामर्थ्य बचा है न हे देश हित समझने का मध्य प्रदेश ने कमलनाथ "करप्शन नाथ"के नेतृत्व में संक्षिप्त अवधि में इसका अनुभव किया-श्रीमती निर्मला सीतारमन

Image
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने संभागीय मीडिया सेंटर पर किया प्रेसवार्ता को संबोधित भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई 51 कल्याणकारी योजनाएं कमलनाथ सरकार द्वारा रोक दी थी- श्रीमती निर्मला सीतारमन इंदौर। 10 नवंबर 2023। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन संभागीय मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर मेट्रो के निर्माण ने भारत के मेट्रो रेल विकास में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। 6.3 किलोमीटर का मेट्रो प्रोजेक्ट, 2 मानसून सीजन सहित केवल 484 दिनों में पूरा हुआ, और ट्रैक बिछाने का काम 4 महीनों में किया गया। इंदौर के निवासी जून 2024 तक पहले दो ट्रैक पर मेट्रो सुविधाओं की उम्मीद कर सकते हैं, पूरी परियोजना दिसंबर 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। एक बार पूरा होने पर, यह 28 स्टेशनों के साथ 31 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा, जिसमें भूमिगत और भूतल के ऊपर दोनों स्टेशन शामिल है। 2028 तक मेट्रो को सांवेर होते हुए पीथमपुर और उज्जैन तक विस्तारित करने की योजना है। श्रीमती सीतारमन ने आगे कहा कि 19 फरवरी 2022 को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ...

गोलू शुक्ला ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ाना देने के लिए राजवाड़े से दिए खरीदे

Image
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 55 और 63 में जनसंपर्क किया इंदौर।  (अमन जायसवाल) विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला ने आज वार्ड क्रमांक 55 और 63 में जनसंपर्क किया। उन्होंने जैन मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया।  उन्होंने गोरानी कंपाउंड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना महामारी के दौरान देश को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया था, उन्होंने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया था। आज भारत कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को लेकर कार्य कर रहे है।  शुक्ला ने कहा कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए हम कार्ययोजना बनाकर युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएंगे। लोकल उत्पादों को बाजार भी उपलब्ध करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे। नए मार्केट भी तैयार किए जाएंगे।  गोलू शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 55 में जैन मंदिर, रमोशरण अपार्टमेंट, नवकार अपार्टमेंट, सुख शीतल,...