Posts

Showing posts from October, 2023

विधानसभा क्रमांक 1 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

Image
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्र 11 के भागीरथपुरा में शक्ति केन्द्र 4 में संगठन के निर्देश पर बूथ क्रम 109,110,111, और 112 पर “बूथ विजय संकल्प” के साथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में नगर भाजपा से मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री साधना जी दडगे, विवेक जी शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष गोलूजी कश्यप, शक्ति केन्द्र प्रभारी प्रताप सिंह आर्य, वरिष्ठ नेता बाबा जी यादव, मनोज परिहार, बूथ अध्यक्ष गौरव यादव, सोनू बाबा पाल, अमन पाल, शुभम कुमावत आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई वार्ड की जनता को भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। और आगामी चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजेवर्गीय को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की गई, जिसे वहाँ उपस्थित जन समुदाय ने हर्ष ध्वनि से स्वीकारा और नारे भी लगाए कि हमारा नेता कैसा हो, कैलाश विजयवर्गीय जैसा हो। कार्यक्रम का संचालन शक्ति केन्द्र संयोजक सूरज कश्यप ने किया और आभार प्रदर्शन बूथ महामंत्री प्रतीक अग्रवाल ने किया।

भारतीय जनता पार्टी सभी पांच राज्यो में भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी -कैलाश विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी सभी पांच राज्यो में भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी -कैलाश विजयवर्गीय इंदौर- ( सुनील वर्मा )भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने निवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा कि ,चुनाव आयोग ने आज जो पांच राज्यो में विधानसभा चुनावो की घोषणा की है ,इन सभी पांचो राज्यो में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी । श्री विजयवर्गीय ने कहा कि ,  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ,महिला सशक्तिकरण ओर अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है, उसके कारण जनता भाजपा को जिताने का मन बना चुकी हैं।  वही दूसरी ओर भाजपा का कार्यकर्ता इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तेय्यार है इसी के चलते भाजपा इन चुनावो मे भारी मतों से चुनाव जितेगी।

इंदौर में अब तक के सबसे बड़े निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन- लाखों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ*

Image
आज इस शिविर के माध्यम से जिन लोगों ने मरीजों की सेवा की उन्हें चार धाम की यात्रा के बराबर पुण्य लाभ मिलेगा-विजयवर्गीय स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अपनी विशेष पहचान बनाने वाला इंदौर अब जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मिसाल बनकर उभरेगा–विजयवर्गीय इंदौर 8 अक्टूबर (सुनील वर्मा ) स्वच्छता के बाद अब इंदौर को स्वास्थ्य की राजधानी बनाने के लिए आज प्रदेश के सबसे बडे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विधानसभा 2 के मां कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड में आयोजित किया गया। स्वच्छ इंदौर को स्वस्थ इंदौर बनाने कि दिशा में शुरू किए गए अभियान का श्री गणेश आज देश के जाने माने डॉक्टर्स की मौजूदगी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्र 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय जी,विधायक रमेश मेंदोला जी,विधायक आकाश विजयवर्गीय जी ने किया।स्वास्थ्य शिविर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। एमपी के सबसे बड़े निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में देश भर से आए हुए 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डाक्टर एवं 2000 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ की टीम मैजूद रही। स्वास्थ्य शि...

हुकुमचंद मील मजदूरों को जल्दी ही मिलेगा उनका अधिकार-महापौर पुष्यमित्र भार्गव

इंदौर - इंदौर नगर पालिक निगम के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आज कहा कि , वर्षो से लंबित इंदौर के हुकुमचंद मील मज़दूरों को जल्दी ही मिलेगा उनका हक ।महापौर श्री भार्गव ने कहा कि ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कल कहा था कि , हुकुमचंद मील पर जल्दी फ़ेसला लिया जाएगा । श्री भार्गव ने कहा कि , इस दिशा में मुख्यमंत्री जी सहित नगर निगम और सभी जिम्मेदार लोग इस दिशा में सार्थक पहल कर रहे है ,ओर इस दिशा में जल्दी ही अच्छी और सुखद खबर मजदूर साथियों को मिलेगी।