Posts

Showing posts from September, 2023

विधानसभा एक के चहुँमुखी विकास के लिए जी जान लगाकर काम करूंगा - कैलाश विजयवर्गीय

Image
एक एक घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा

झांकियों के लिए 25-25 हजार रुपए नकद राशि देकर सत्यनारायण पटेल ने सहयोग दिया

Image
झांकी की परम्परा खत्म नहीं होने देंगे, हर संभव मदद करेंगे - श्री पटेल इन्दौर। मिल मजदूरों की मेहनत से चली आ रही झांकियों की परम्पराओं पर आर्थिक मार को देखते हुए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने 25-25 हजार रुपए नकद राशि मिलों में जाकर मिल कमेटियों को भेंट की। जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि 1924 से चली आ रही मिल मजदूरों की मेहनतकस खुन-पसीने से सिंची हुई झांकियों का निर्माण अविरत चलता आ रहा है, लेकिन अब जो हालात झांकियों के हैं उसे देखकर अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने निर्णय लेकर उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. श्री रामेश्वर पटेल के नाम से गठित श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट की ओर से नकद राशि प्रदान की गई।  इस मौके पर कन्हैयालाल मरमरट, चम्पालाल वर्मा, हरनाम सिंह धारीवाल, कैलाश सिंह ठाकुर, किशनलाल बोकरे, श्रीवंश, श्री पाठक गणेश वर्मा, हीरालाल वर्मा, संजय जयंत, जितेन्द्र वर्मा, गेन्दालाल फुलसिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नेताजी सुभाष मंच जो पिछले 1992 से लेकर आज तक जेलरोड़ चौराहा ...

मिलों की झांकी निर्माण हेतु पूर्व मंत्री श्री सज्जन वर्मा द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की..

Image
मिल मजदूर परिवार संघ ने श्री वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया... इंदौर :- अनन्त चतुर्दशी पर इंदौर की सभी कपड़ा मिलों की झांकी निर्माण हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा आर्थिक सहायता 51-51 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई । मालवा मिल गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह, कल्याण मिल समिति के अध्यक्ष हरनाम Ajun धालीवाल, स्वदेशी मिल समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल मरमट, हुकुमचंद मिल समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वंश एवं राजकुमार मिल समिति के अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर को नगद राशि प्रदान की गई | इस अवसर पर सर्व *श्री सज्जन सिंह वर्मा, राजेश चौकसे, गिरधर नागर, अफसर पटेल, हरिओम ठाकुर, अनिल यादव, संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया*,राजेश गागरे,संतोष वर्मा,कैलाश कुशवाह,कैलाश साहू,अशोक दरबार,आनंद गर्ग,गुड्डू ठाकुर,महेश शर्मा,राजेंद्र मरमट ,सुरेंद्र शर्मा,एवं सभी मिलो के झांकी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे |

कमलनाथ द्वारा पत्रकारों से किए गए दुर्व्यवहार पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने की निंदा

Image
  इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कमलनाथ द्वारा पत्रकारों से किए गए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह का कृत्य कांग्रेसियों खासकर कमलनाथ के अहंकार को दर्शाता है इंदौर के पत्रकार साथी रात दिन लगातार अपना काम पूर्ण निष्ठा से करते हैं पत्रकारों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करना और ललकारते हुए बाहर निकालना घोर निंदनीय है कमलनाथ को पत्रकारों से क्षमा मांगनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने 22 सितम्बर को इंदौरवासियों से नो कार डे मनाने की अपील की।