चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने फरियादी को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल


जनदर्शन में हर दिन नागरिकों की समस्याओं का
समाधान कर रहे - मंत्री श्री सारंग

भोपाल, . चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। मंत्री श्री सारंग ने ना केवल उसके निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की बल्कि स्वयं अपने निवास पर एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल के लिये रवाना किया। इस दौरान मंत्री श्री सारंग ने अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री सारंग के निवास पर प्रतिदिन जनदर्शन होता है। जिसमें वे नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान करते हैं। यहां भोपाल के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचते हैं।


दुर्घटना में हुआ था गंभीर फ्रेक्चर

बरेली जिला रायसेन निवासी प्रेम नारायण कुछ दिनों पहले एक दुर्घटना का शिकार हो गये थे जिसमें उनके बाये पैर में गंभीर रूप से फ्रेक्चर हो गया था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते वे उसका इलाज करवाने में असमर्थ थे। जिसके बाद वे अपनी समस्या को लेकर मंत्री श्री सारंग के निवास पर पहुंचे। मंत्री श्री सारंग ने उनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना एवं तत्काल एंबुलेस को कॉल कर उन्हें हमीदिया अस्पताल के लिये रवाना किया। इस दौरान उन्होंने परिवार को यह आश्वासन दिया कि उन्हें इलाज के दौरान किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होगा। सभी सुविधाएं उन्हें निःशुल्क उपलब्ध होंगी

मंत्री श्री सारंग हर दिन करते हैं जनदर्शन

मंत्री श्री सारंग के निवास पर प्रतिदिन जनदर्शन किया जाता है। सुबह 9 बजे से 10 बजे तक चलने वाले जनदर्शन में नागरिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता, नगर निगम सहित अनेक विषयों से संबंधित समस्या लेकर पहुंचते हैं। विगत 14 वर्षों से अधिक समय से मंत्री श्री सारंग हर रोज फरियादियों की समस्याओं को विस्तार से सुनते हैं और उनका तत्काल निराकरण भी करते हैं। यहीं कारण है कि मंत्री श्री सारंग के 74 बंगले स्थित निवास पर हर दिन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए