विधायक विजयवर्गीय पूरे प्रदेश के सबसे सक्रिय विधायक : महापौर भार्गव

 


क्षेत्र क्र 3 में 2.10 करोड़ की लागत से गाड़ी अड्डा पानी की टंकी और 11.40 करोड़ की लागत से डली नवीन लाइन का महापौर भार्गव के साथ विधायक विजयवर्गीय ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण

 वार्ड 62 में 15 करोड़ के विकास कार्यों की   सौगात 
13.5 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी से वार्ड में चार मंजिल पर बने घर में भी मिलेगा जल : विधायक विजयवर्गीय

इंदौर। विधानसभा 3 में 13.5 करोड़ की लागत से पानी की टंकी बनकर तैयार हुई,जिससे वार्ड के क्षेत्रवासियों को नर्मदा का पानी मिलेगा, इसमें वार्ड में चार मंजिल पर बने घर में भी नर्मदा का जल मिलेगा,यह हमारा सपना था कि वार्ड के चार मंजिला घर में भी नर्मदा का पानी मिले यह सपना साकार हो रहा है, यह पानी की टंकी से वार्ड 62 सहित अन्य वार्डो के हर घर में पानी मिलेगा, अब कभी भी जल की कमी नही होगी,पानी का संरक्षण करना बहुत जरूरी है,यह हमारी जिम्मेदारी है,पांच महीने में विधानसभा 3 में 400 करोड़ के विकास किए जा चुके है,भाजपा की सरकार से तेजी से विकास हो रहा है, जूनी इंदौर पुराना इंदौर है यहां विकास की दृष्टि से लगातार विकास कार्य किया जा रहा है,भाजपा के कार्यकता जागरूकता के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं।



  विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 3 में विकास पर्व पर आयोजित वार्ड 62 में गाड़ी अड्डा पानी की टंकी और नवीन लाइन का लोकार्पण सहित अन्य 15 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कही।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि विधायक आकाश विजयवर्गीय सबसे सक्रिय विधायक है और लोगो के बीच रहकर विकास कार्य करवाते है, पानी की टंकी बनने और लोगो की प्यास बुझाने का श्रेय विधायक विजयवर्गीय को जाता है,वर्ष 2050 की तैयारी से कार्य किया जा रहा है, मां नर्मदा का चौथा चरण 3 साल में इंदौर लाया जाएगा। एशिया का सबसे महंगा जल इंदौर में है।इसका सदुपयोग और संरक्षण बहुत जरूरी है।



विधानसभा 3 के वार्ड 62 में 2.15 करोड़ की लागत से बनने वाली गाड़ी अड्डा पानी की टंकी और 11.40 करोड़ की नवीन सप्लाई लाइन कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड 62 में विकास पर्व के तहत गाड़ी अड्डा उद्यान के सौंदर्यकरण का भूमि पूजन किया जो उद्यान का सौंदर्यकरण 62 लाख रुपए की लागत से होगा। उसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कायाकल्प अभियान के अंतर्गत रावजी बाजार थाने के सामने से शनि मंदिर द्वार तक रोड के सीमेंटकरण कार्य का भूमि पूजन किया। जो यह रोड 43 लाख की लागत से बनेगी। 

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कलाली मोहल्ला सार्वजनिक भेरू बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया। जो मंदिर 5 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा। विधानसभा 3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अभी तक दो हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य करवा दिए है।

इस अवसर क्षेत्रीय पार्षद सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे। विधानसभा 3 के शासकीय स्कूलों में वाटर कूलर का वितरण मंगलवार को

विकास पर्व के अंतर्गत दिनांक 01 अगस्त 2023, मंगलवार को विधान सभा 3 के वार्ड क्रमांक 63 में 40 शासकीय विद्यालयों को वॉटर कूलर का वितरण किया जायेगा है। यह आयोजन शा. कन्या संयोगितागंज विद्यालय में दोपहर 12 बजे होगा।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए