गृह मंत्री अमित शाह कनकेश्वरी गरबा मैदान में होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे होंगे सम्मिलित

 

माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के इंदौर प्रवास को लेकर भाजपा कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के 30 जुलाई को होने वाले प्रवास को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर माननीय राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे मान. राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी का स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा कि माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान अनौपचारिक बैठक में कहा कि मैं इंदौर किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं आऊंगा, जहां कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम होगा वही आऊंगा क्योंकि इंदौर के कार्यकर्ताओं जैसे कार्यकर्ता विरले ही होते है इस हेतु माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी कनकेश्वरी गरबा मैदान में 30 जुलाई को होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मैं सम्मिलित होंगे, श्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमें इस कार्यक्रम के लिए 72 घंटे का समय मिला है और इतने समय में सफल कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं हमें सतत कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क रखते हुए पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता तक पहुंचना होगा उन्होंने आगे कहा कि अहिल्या माता का नगर इंदौर प्रेरणा का केंद्र है, इस पावन नगरी से विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश होगा।आभार जिला अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर ने माना।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, सह संभागीय प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती,नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे,ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर, वरिष्ठ नेता श्री बाबू सिंह रघुवंशी,कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट,आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव,विधायक श्री रमेश मेंदोला,श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़,श्री महेंद्र हार्डिया,श्री मधु वर्मा,श्री सुदर्शन गुप्ता उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए