संस्था संजीवनी द्वारा बच्चों की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक्वागार्ड का अधिष्ठापन किया गया

प्रयागराज राष्ट्रीय जनभावना - जल ही जीवन है इस स्लोगन को मूर्तरूप देने के लिए संस्था संजीवनी द्वारा श्री अंकुर जी के सौजन्य से सरस्वती बाल विद्या निकेतन में वहां के छात्र छात्राओं की पेयजल सुविधा के लिए एक्वागार्ड लगवाया गया । इस अवसर पर ,संस्था संजीवनी की ओर से अध्यक्ष निधि जायसवाल नितिन जायसवाल अभिषेक मित्तल साधना जी एवं सरस्वती बाल विद्या निकेतन के प्राचार्य श्री कमलेश जी उपस्थित रहे।