एक कदम पुस्तकालय की ओर”
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना - ग्रीष्म अवकाश का समय मस्ती व आनन्द का होता है,उसमें थोड़ा ज्ञान मिल जायें तो मोबाईल से राहत मिले। इसी क्रम में श्री वैष्णव वाणिज्यमहाविद्यालय में “एक कदम पुस्तकालय कीओर” का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमेन श्री मनोहर बाहेती जी द्वारा बच्चों से ही फीता कटवा कर किया गया।
सुसज्जितपुस्तकालय में बाल साहित्य, कॉमिक्स एवं अन्य प्रेरणादायक रोचक कहानियों का उत्कृष्ट संग्रहण निःशुल्क उपलब्ध है।इस अवसर पर चेयरमेन श्री मनोहर बाहेती जी ने अच्छी *पुस्तकें पढ़ने की आदत के लाभ बताते हुऐ कहा कि पुस्तक मनुष्य की सबसे अच्छी एवं सच्ची मित्र होती है* । इसी क्रम में प्राचार्य श्री परितोष अवस्थीजी ने कहा कि *पुस्तकें आपकोकभी भी अकेला महसूस नहीं होने देती। पुस्तकों से हमें प्राप्त ज्ञान एवं आनन्द की जो अनुभूति होती है वोअकल्पनीय है।* कार्यक्रम के समापन पर ग्रंथपाल डॉ. संध्या पुरोहित, डॉ.वंदना मिश्र, डॉ.मनीष दुबे, प्रो. राकेश उपाध्याय डॉ.अन्जु अग्रवाल एवं महाविद्यालय के समस्त उपस्थित स्टॉफ नेबच्चों को टॉफी, बिस्किट देते हुए प्रतिदिन समय पर पुस्तकालय आने के लिए प्रेरित किया।
Comments
Post a Comment