जन अभियान परिषद शाजापुर की नवांकुर संस्था कंचन वेलफेयर ने चलया पॉलिथीन मुक्त शाजापुर अभियान
शाजापुर राष्ट्रीय जनभावना - जन अभियान परिषद शाजापुर की चयनित नवांकुर कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी के द्वारा चला गया पॉलिथीन मुक्त अभियान शाजापुर ।शाजापुर सेक्टर के कार्यक्रम समन्यवक महेंद्र वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया। लेकिन फिर भी साप्ताहिक बाजार रविवार को बाजार में सामूहिक रुप से क्रेता विक्रेता पॉलिथीन के माध्यम से क्रय-विक्रय हो रहा था। जन अभियान परिषद की पूरी टीम एमएसडब्ल्यू , बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी, नवंकुरसंस्थाएं प्रस्फुटन समितियां, नगर पालिका एवं पार्षद सभी के सहयोग से साप्ताहिक बाजार में 10 किलो पॉलिथीन जब्त की गई। और भविष्य में कभी भी पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की समझाइश दी गई ।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान नगरपालिका परिषद की सहयोगी संस्था यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट राजकुमार ,सभापति दुष्यंत सोनी वार्ड नं 16 पार्षद, वार्ड नं 21 पार्षद श्रीमती आरती लोकेश शर्मा , गायत्री वर्मा, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक विष्णु नागर ,ब्लॉक समन्वयक बसंत जी रावत एवं कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के संचालक नवीन वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । जन अभियान परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment