नगर भाजपा द्वारा बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत हुए कार्यक्रम
143 क्लस्टरों में से 130 में कार्यक्रम संपन्न
इंदौर। 14 मई 2023/ भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे बूथ विजय संकल्प अभियान जो कि 5 मई से प्रारंभ हुआ और 15 मई को समाप्त होना है उसके अंतर्गत नगर को 143 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें से अब तक 130 क्लस्टरों में कार्यक्रम किए जा चुके हैं 1 वार्ड को दो या तीन क्लस्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें प्रत्येक क्लस्टर में अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में 3 सत्र सम्मिलित हैं प्रथम सत्र खेल का है जिसमें सभी स्वदेशी खेल जैसे कबड्डी, रस्साखीच, सतोलिया गिल्ली डंडा इत्यादि, इसके पश्चात बौद्धिक सत्र रखा गया है जिसमें वक्ताओं द्वारा पार्टी की रीति -नीति और कार्यकर्ता भाजपा से क्यों जुड़े हैं विषय पर अपना उद्बोधन दिये गये के साथ ही प्रदेश एवं केंद्र की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है इसके पश्चात भोजन सत्र रखा गया है कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि वे अपने-अपने बूथ को ओर सशक्त बनाएंगे।
बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक 14 , विधानसभा चार के वार्ड क्रमांक 69 एवं विधानसभा पांच के वार्ड क्रमांक 54 में आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने सम्मिलित होकर बूथ अध्यक्षों एवं कमल पुष्पों का अभिनंदन किया साथ ही इस अवसर पर श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि हमें प्रत्येक बूथ पर 51% मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के साथ ही अबकी बार 200 पार के नारे को सार्थक भी करना है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, एमआईसी श्री अश्विनी शुक्ला, पार्षद महेश बसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment