Posts

Showing posts from May, 2023

इंदौर गोरव दिवस पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्वछता अभियान चलाया

Image
इंदौर - आज इंदौर में कलेक्टर श्री डॉ इलय्याराजा टी ने इंदौर गौरव दिवस पर अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सफाई अभियान चलाया ,इस दौरान कलेक्टर के अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर श्री अजय देव शर्मा श्री राजेश राठौर श्रीमती सपना लोहवंशी श्री आर एस मंडलोई सहित एस डी एम तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान परिसर में सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत ,परिसर से कूड़ा करकट ,पानी की वेस्टेज बाटले ,अनुपयोगी वस्तुए ,पेड़ो की पत्तियां सुखी झाड़ियां ओर बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित करके बोरियो में भर कर कचरा संग्रहण वाहन में डाला गया। गौरव दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी ने सफाई मित्रो के कलेक्टर कार्यालय परिसर के बगीचे में ,सफाई मित्रो के साथ नाश्ता किया।

भाजपा सरकार की नीतियों के कारण देश की जनता का विश्वास बढ़ा - रजनीश अग्रवाल

Image
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई पत्रकारवार्ता शाजापुर। अमन जायसवाल -  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, इस अवसर पर संगठन द्वारा 30 मई से 30 जून तक विशेष महा जनसंपर्क अभियान चलाया जायेंगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम जिला, विधानसभा, मंडल, शक्ति व बूथ केन्द्रों पर आयोजित किये जायेंगे। सरकार की नीतियों के कारण देश की जनता का विश्वास भाजपा पर बड़ा है और इसी विश्वास को मजबूत बनाने के लिए महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता आमजनो तक पहुंचेंगे।  यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं  महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम प्रदेश टोली के सदस्य रजनीश अग्रवाल ने जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा की देश में जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है तब से विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन हुआ है। देश के विकास ने गति पकड़ी है और एक सशक्त भारत खड़ा हुआ है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार के सफ...

कलेक्टर ने देर रात संचालित किये जाने पर डियाब्लो बार का लाइसेंस 15 दिवस के लिए किया निलंबित

Image
इंदौर आबकारी की टीम द्वारा बार के निरीक्षण के पश्चात हुई कार्यवाही लगातार दो बार अनियमितता पाए जाने पर की गई कड़ी कार्यवाही बार को 15 दिवस के लिए किया सीलबंद इंदौर 24 मई 2023 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्री इलैयाराजा टी द्वारा दिए गए आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में इंदौर जिले में आबकारी विभाग द्वारा बारों पर पाई जाने वाली अनियमितताओं की सघन जॉंच की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग को प्राप्त सूचना के आधार पर गत 15 मई को मेसर्स ए.बी.एस. फूड्स, (विडोरा/डियाब्लो बार) पलासिया इंदौर पर जांच हेतु दल भेजे गए। दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव प्रसाद द्विवेदी, आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुदगल एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री राकेश मंडलोई शामिल थे। दल के द्वारा निरीक्षण करने पर विडोरा/डियाब्लो बार बंद होने के निर्धारित समय रात्रि 12 बजे पश्चात देर रात्रि तक संचालन होना पाया गया। जिस पर संबंधित वृत प्रभारी द्वारा विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे द्वारा उक्त प्रकरण कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को प्रस्तुत किया गया। ...

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने वार्ड 44, 70 और 38 के रहवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात

Image
ओल्ड सुभाष नगर और सुभाष कॉलोनी की समस्त सड़कों का होगा नवीनीकरण भोपाल, 22 मई राष्ट्रीय जनभावना -   चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 44, 70 और 38 में रहवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री श्री सारंग ने ओल्ड सुभाष नगर, सुभाष कॉलोनी सी सेक्टर के समस्त मार्गों के डामरीकरण कार्य एवं शंकर गार्डन में नाली निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ समस्त क्षेत्रों में निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। चूंकि विकास एक सतत प्रक्रिया है इसीलिये योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विकास कार्यों की सौगात देने के लिये विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंचों के माध्यम से मंत्री श्री सारंग का भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया। ओल्ड सुभाष नगर और सुभाष कॉलोनी की समस्त सड़कों का होगा नवीनीकरण मंत्री श्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 44 के ओल्ड सुभाष नगर एवं वार्ड 70 सुभाष कॉलोनी सी सेक्टर के समस्...

जन अभियान परिषद शाजापुर की नवांकुर संस्था कंचन वेलफेयर ने चलया पॉलिथीन मुक्त शाजापुर अभियान

Image
शाजापुर राष्ट्रीय जनभावना -  जन अभियान परिषद शाजापुर की चयनित नवांकुर कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी के द्वारा चला गया पॉलिथीन मुक्त अभियान शाजापुर ।शाजापुर सेक्टर के कार्यक्रम समन्यवक महेंद्र वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया। लेकिन फिर भी साप्ताहिक बाजार रविवार को बाजार में सामूहिक रुप से क्रेता विक्रेता पॉलिथीन के माध्यम से क्रय-विक्रय हो रहा था। जन अभियान परिषद की पूरी टीम एमएसडब्ल्यू , बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी, नवंकुरसंस्थाएं प्रस्फुटन समितियां, नगर पालिका एवं पार्षद सभी के सहयोग से साप्ताहिक बाजार में 10 किलो पॉलिथीन जब्त की गई। और भविष्य में कभी भी पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की समझाइश दी गई ।  कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान नगरपालिका परिषद की सहयोगी संस्था यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट राजकुमार ,सभापति दुष्यंत सोनी वार्ड नं 16 पार्षद, वार्ड नं 21 पार्षद श्रीमती आरती लोकेश शर्मा , गायत्री वर्मा, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक विष्णु नागर ,ब्लॉक समन्वयक बसंत जी रावत एवं कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के संचालक नव...

कांग्रेस ने जनता के साथ छलावा किया, भाजपा ने विकसित भारत खड़ा किया - इंदरसिंह परमार

Image
भारतीय जनता पार्टी शाजापुर जिले की बैठक संपन्न, महाजनसंपर्क अभियान को लेकर बनाई गई कार्य योजना *शाजापुर* राष्ट्रीय जनभावना - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की 9 वर्ष को पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलाए जाने वाले महा जनसंपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर पार्टी की जिला इकाई की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक माह तक भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाई गई।  बे ठक में मुख्य अतिथि मप्र स्कूली शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री इंदरसिंह परमार ने संबोधित करते हुए कहा की 2014 के पहले के भारत की बात की जाए तो भ्रष्टाचार और देश में अराजकता का माहोल था। दूर दूर तक देखने पर भी विकास के कार्य नहीं दिखते थे, लेकिन देश को जब से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी मिले है देश के कोने कोने में विकास कार्य हो रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश का आम नागरिक लाभान्वित हो रहा है।  उन्होंने कहा की 15 माह की कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर चुके कमलनाथ ने अपने चुनावी घो...

एक कदम पुस्तकालय की ओर”

Image
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना - ग्रीष्म अवकाश का समय मस्ती व आनन्द का होता है,उसमें थोड़ा ज्ञान मिल जायें तो मोबाईल से राहत मिले। इसी क्रम में श्री वैष्णव वाणिज्यमहाविद्यालय में “एक कदम पुस्तकालय कीओर” का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमेन श्री मनोहर बाहेती जी द्वारा बच्चों से ही फीता कटवा कर किया गया।  सुसज्जितपुस्तकालय में बाल साहित्य, कॉमिक्स एवं अन्य प्रेरणादायक रोचक कहानियों का उत्कृष्ट संग्रहण निःशुल्क उपलब्ध है।इस अवसर पर चेयरमेन श्री मनोहर बाहेती जी ने अच्छी *पुस्तकें पढ़ने की आदत के लाभ बताते हुऐ कहा कि पुस्तक मनुष्य की सबसे अच्छी एवं सच्ची मित्र होती है* । इसी क्रम में प्राचार्य श्री परितोष अवस्थीजी ने कहा कि *पुस्तकें आपकोकभी भी अकेला महसूस नहीं होने देती। पुस्तकों से हमें प्राप्त ज्ञान एवं आनन्द की जो अनुभूति होती है वोअकल्पनीय है।* कार्यक्रम के समापन पर ग्रंथपाल डॉ. संध्या पुरोहित, डॉ.वंदना मिश्र, डॉ.मनीष दुबे, प्रो. राकेश उपाध्याय डॉ.अन्जु अग्रवाल एवं महाविद्यालय के समस्त उपस्थित स्टॉफ नेबच्चों को टॉफी, बिस्किट देते हुए प्रतिदिन समय पर...

इंदौर की सबसे बड़ी पोहा पार्टी में महापौर बोले , स्वच्छता और स्वाद हमारी संस्कृति है इन दोनों का अनोखा मेल है.

Image
  इंदौर के दशहरा मैदान में सिंगल यूज पॉलिथीन की फेयरवैल ओर पोहा पार्टी का आयोजन हुआ ,इसमें सांसद शंकर लालवानी ,मंत्री तुलसीराम सिलावट महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और नागरिकों ने हिस्सा लेकर पोहे का लुफ्त उठाया।

युवामोर्चा ने किया युवा चौपाल का आयोजन

Image
शाजापुर राष्टीय जनभावना - भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल द्वारा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा किये गए आह्वान पर युवा चौपाल का आयोजन नगर के वार्ड नं. 16 व 21 मे किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान   युवामोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर ने सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार मे मध्यप्रदेश लगातार विकास की और अग्रसर है,भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओ एवं भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का युवाओं से किया आव्हान। इस दौरान  कार्यक्रम मे मुख्यरूप से पार्षद दुष्यंत सोनी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक राठौर,जिलामंत्री शुभम मालवीय,जिला मिडिया प्रभारी अशोक जाधव,भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश जी सिसोदिया,नगर सह कोषाध्यक्ष,राकेश चौहान, दीपक माली, अंकित खत्री, नरेंद्र खत्री, विशाल भावसार,बंटी मालवीय आदि वार्ड 16 व 21 के युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित राठौर और आभार अनिल सोराष्ट्रीय ने माना।

इंदौर की श्रीमती विनीता कुमार ने जीता मिसेस भारत - 2023 का खिताब

Image
दलाई लामा जी का पोस्टर के माध्यम से अभिनंदन किया गया  राष्ट्रीय जनभावना - अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव (अमन गाँधी ) द्वारा नई दिल्ली के YMCA ऑडिटोरियम में मिस एवं मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें इदार मध्य प्रदेश की श्रीमती विनीता कुमार ने मिसेस भारत 2023 का खिताब जीता तथा इस क्रम में मिसेस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड खिताब से भी सम्मानित किया श्रीमती विनीत कुमार पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक है और बचपन से नृत्य, अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में रुचि रखती हैं कुछ दिन पूर्व श्रीमती विनीता ने डांस पावर जो जल्दी TV चैनल पर आने वाला है में टॉप 8 में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया तथा सामाजिक कार्यों में भी सलग्न है श्रीमती विनीता कुमार 2019 की तुलिका मिसेस इंदोर की विजेता रही हैं। श्रीमती विनीता कुमार का 20 प्रतिभागियों में से चयन किया गया था यह अपनी सफलता का श्रेय अपने पति श्री अरविंद कुमार व अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन्स को धन्यवाद देती है कि जो उन्होंने इतना बड़ा प्लेटफार्म दि 10 मई को मिस और मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता में मुख...

नगर भाजपा द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा विशेष जनसंपर्क अभियान

Image
इंदौर राष्ट्रीयजनभावना   -  भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश संगठन निर्देशानुसार 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत नगर,मंडल, शक्ति केंद्रों एवं बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा जिसमें प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाएगा इसके साथ ही लोकसभा विधानसभा एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनके माध्यम से मोदी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। अभियान को लेकर नगर में 8 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है जिसमें श्री कल्याण देवांग को संयोजक , श्री विजय बिंजवा को सहसंयोजक एवं श्री नारायण पालीवाल को सदस्य बनाया गया है इनके अतिरिक्त श्री रितेश तिवारी को मीडिया...

कानपुर से अहमदाबाद जा रही बस ट्राले से टकराई , 5 की मौत 16 घायल

Image
शाजापुर - जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर मक्सी थानांतर्गत ,मक्सी उज्जैन रोड़ पर ग्राम दोनता के निकट आज अल सुबह 4 से 5 बजे के बीच ,उत्तरप्रदेश के कानपुर से अहमदाबाद गुजरात जा रही यात्री बस सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई ,इस दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित एक पुरूष ओर एक नाबालिग लड़की सहित 5 लोगो की दुःखद मौत हो गई तथा 15 लोगो घायल हो गए है जिन्हें शाजापुर ओर उज्जैन के जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मक्सी थाना प्रभारी श्री गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ,कानपुर यूपी से अहमदाबाद गुजरात जारही यात्री बस ,मक्सी उज्जैन रोड़ पर ग्राम दोनता के निकट ,सामने से आरहे ट्राले से टकरा गई ,इस दुर्घटना में तीन महिलाओं ,एक पुरुष तथा एक नाबालिक लड़की सहित 5 लोगो की मोत हो गई है ,जिन्हें उपचार हेतु शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मक्सी थाना प्रभारी पुलिस बल सहित दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से निकाल कर उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया।  मृतक को नाम  1 परमात्मा शरण 2 रामजानकी बाई 3 मीरा बाई 4 सुमित्रा ...

पालड़ीवाला परिवार द्वारा इंदौर प्रेस क्लब को वाटर कूलर भेंट

Image
इंदौर। राष्ट्रीय जनभावना - शहर में विभिन्न सामाजिक उपक्रमों में सहयोगी रहने वाले पालड़ीवाला परिवार ने श्रीमती पुष्पादेवी पालड़ीवाला की स्मृति में बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब को वाटर कूलर भेंट किया। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी द्वारा मुरारी पालड़ीवाला व मनोज पालड़ीवाला का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। पालड़ीवाला परिवार हमेशा से ही समाजसेवा के बहुतसे कार्य करता आ रहा है। इसमें विभिन्न गौशालाओं और सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर के साथ ही पानी की टंकियां शामिल हैं।  इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं को सहयोग देने के साथ ही गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री और उनकी पढ़ाई की व्यवस्था करना भी शामिल है। इस अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य विपिन नीमा, राहुल वाविकर, मुकेश तिवारी, राजेंद्र कोपरगांवकर, धर्मेश यशलाहा, अर्पण जैन, पंकज शर्मा, सरिता काला, मार्टिन पिंटो, राजू पंवार, संदीप जैन, नवीन मौर्य, नितिन सोलंकी, धर्मेन्द्र खटके, आशीष तिवारी आदि उपस्थित थे।  

अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना की वार्षिक बैठक में 16 -17 मई को ग्वालियर में आयोजित

Image
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना  भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान द्वारा इस वर्ष की अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसन्धान परियोजना की वार्षिक समूह बैठक का आयोजन राजमाता विजयाराजे सिंधिय कृषि विश्वविद्यलय ग्वालियर में दिनांक 16 एवम 17 मई को किया जा रहा हैं. इस परियोजना के अंतर्गत देश के विभिन्न क्षेत्रो/राज्यों समेत सम्पूर्ण देश में स्थापित केन्द्रों के माध्यम से विगत वर्ष किये गए अनुसन्धान कार्यों के निष्कर्षों की समीक्षा एवं आगामी वर्ष किये जाने वाले प्रस्तावित अनुसन्धान कार्यक्रमों के नियोजन हेतु आयोजित इस बैठक में लगभग 150 सोयाबीन वैज्ञानिक, प्रजनक, कृषि विभाग के अधिकारी तथा भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे. इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के मुख्यालय से उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ तिलक राज शर्मा, सहायक महानिदेशक (तिलहन एवं दलहन) डॉ. संजीव गुप्ता, सहित सोयाबीन फसल से जुड़े कई कई जाने-माने वैज्ञानिक विभिन्न तकनिकी सत्रों की अध्यक्षता कर सोयाबीन अनुसन्धान कार्यक्रमों को सुदृढ़ बनाने हेतु मार्गदर्शन देंगे.    इस...

एक दिवसीय रोजगार मेला 19 मई को

Image
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना -  इन्दौर जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर द्वारा 19 मई 2023 (शुक्रवार) को प्रातः 10:30 बजे से 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर में किया जा रहा है । उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियों जैसे- विशाल मेगा मार्ट, एवेन्यू ई-कामर्स, विक्टरी टर्मीनल, रूपरंग स्टोर्स, मेनपॉवर सर्विसेज, चेकमेट सर्विसेज,जस्टडॉयल एवं एसडी कन्सल्टेन्ट आदि के लगभग 600 से अधिक विभिन्न पदों नौकरी के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। युवाओं को सेल्स एक्जिकिटीव, डिलेवरीबॉय, टेलीकॉलर, मार्केटिंग, टीम लिडर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, पेकर, राईडर आदि के पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार दिलाया जाएगा।इसके लिए कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे । उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की अनपढ़ से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास है अथवा तकनीकी योग्यता के आवेदक उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। योग्यता के अनुसार रोजगार दि...

व्यक्ति निर्माण से लेकर विश्व निर्माण में मां की भूमिका सर्वोपरि"

Image
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना -  मानव को धरती पर लाने वाली मां ही तो है। मां ही एक बीज को अपने लहू से सींचकर 9 महीने अपनी कोख में पालकर बच्चे के रूप में जन्म देती है। बच्चे के जन्म लेने से पहले ही मां की पालना शुरू हो जाती है। हमारी भारतीय संस्कृति में मां मदालसा की लोरी प्रसिद्ध है। इतिहास गवाह है अरुंधति, गार्गी, मैत्री, सती अनुसुइया आदि अनेकों विदुषी नारियां हुई है, जिन्होंने अपनी श्रेष्ठ भावनाओं से, श्रेष्ठ संस्कारों से समाज को संस्कारित किया।  उक्त विचार बिलासपुर से पधारी छत्तीसगढ़ योग आयोग की पूर्व सदस्य, प्रख्यात विदुषी वक्ता ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी ने आज न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर ओम शांति भवन में पांच दिवसीय शिविर के अंतर्गत *"मातृ दिवस"* के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उच्चारे ।  आपने कहा कि मां चाहे तो परिवार के सदस्यों को अच्छे से अच्छे संस्कार देकर सद्गुणी बनाकर समाज में महान परिवर्तन के निमित्त बन सकती है। वह संसार को स्वर्ग भी बना सकती है। इसलिए कहावत है - मां के कदमों तले जन्नत बसता है। आपने *"आंतरिक शक्तियों के विकास"*...

शाजापुर में स्वालंबन कनेक्ट केंद्र का शुभारंभ आदर्श नवीन नगर स्थित कार्यालय पर..

Image
शाजापुर राष्टीय जनभावना - शाजापुर में स्वालंबन कनेक्ट केंद्र का शुभारंभ आदर्श नवीन नगर स्थित कार्यालय पर हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र कोरी डीडीएम नाबार्ड, विशेष अतिथि श्री ललित कुमार आचार्य एलडीएम बैंक ऑफ इंडिया,अध्यक्षता श्री दिनेश तिवारी उद्योग भारती प्रदेश सचिव,श्री देवेन्द्र साबले प्रोजेक्ट मैनेजर ऐक्सेस लाइवलीहुड,श्री विनय वर्मा झोनल मैनेजर ऐक्सेस लाइवलीहुड ,सुभाष मंडलोई अध्यक्ष लघु उद्योग भारती व गायत्री वर्मा स्वालंबन केंद्र प्रभारी मंचासीन रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पांजली व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।  इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। ऐक्सेस लाइवलीहुड के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा विस्तार पूर्वक सिडबी( SIDBI)भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के बारे में बताते हुआ कहा की भारत में महिला उद्यमी को आगे लाने के उद्देश्य को लेकर स्वालंबन कनेक्ट केंद्र की स्थापना हो रही।जिससे महीला उद्यमी आगे बड़े और शहर और देश की तरक्की में सहयोग प्रदान कर सके। इसी क्रम में एलडीएम महोदय द्वारा बताया गया की कि...

इंदौर में दो दिवसीय “नेशनल टैक्स कांफ्रेंस” संपन्न

Image
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना  -  ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन, इंदौर सीए शाखा और टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन इंदौर के सयुंक्त तत्वावधान में दो दिवसीय "नेशनल टैक्स कांफ्रेंस" रविवार को सीए भवन में संपन्न हुई। द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के नेशनल प्रेसिडेंट सीए जी. एस. पन्नू ने कहा कि आयटीएटी फार्मल कोर्ट नही है। इसका कार्य करने का तरीका एवं इसके समक्ष आने वाले मामले अलग तरीके के होते है जिनकी तुलना सामान्य कोर्ट के मामलों से नहीं की जा सकती। हमे अपीलेट ट्राब्युनल को हाईब्रिड तरीके से; जिसमे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से सुनवाई हो सके इसके लिये अलग तैयारी की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि ट्राब्युनल की सुनवाई को भी लाइव स्ट्रीम में करने की तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नॉलेज, नेटवर्क एवं ट्रांसफ़ॉर्मेशन इस कान्फ्रेस की थीम है एवं आने वाले समय में डेटा ही असली ताकत होगा।  समय के साथ टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिये हमें ज्ञान की भी आवश्यकता होगी। टैक्स डिपार्टमेंट के पास अभी बहुत डेटा उपलब्ध है। विभाग अभी तक...

युवाओं में तेजी से फैलती नशे की लत से बढ़ रहे अपराध विहिप्

Image
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना -  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग का नशे के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन का रविवार को प्रारंभ किया नशे की लत से युवाओं को बचाने के लिए रविवार शाम को शहर के प्रमुख चौराहों महू   नाका,विजयनगर,मरीमाता,बड़ा गणपति,56 दुकान ,पलासिया पर नशे के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लेकर जनजागरण अपील की प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे में बताया नशे के कारोबार के बढ़ने से अपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से अपराधियों की संख्या में लगातार इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है।  नशे का शौक युवाओं में तेजी से फैल रहा है जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है अभियान में नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन करने वाले एनजीओ की मदद भी ली जा रही है।  आंदोलन का क्रम आगे भी जारी रहेगा जिसमें समाज के माध्यम से थानों पर ज्ञापन,घर-घर संपर्क अभियान एवं बड़ी जन आंदोलन यात्रा रहेगी   नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान में प्रशिद्ध हॉकी खिलाड़ी मिररंजन नेगी विहिप् के राजेश बिंजवे,अभिषेक उद्वनिया,तन्नू शर्मा,मनोज यादव, जिते...

नगर भाजपा द्वारा बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत हुए कार्यक्रम

Image
143 क्लस्टरों में से 130 में कार्यक्रम संपन्न इंदौर। 14 मई 2023/ भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे बूथ विजय संकल्प अभियान जो कि 5 मई से प्रारंभ हुआ और 15 मई को समाप्त होना है उसके अंतर्गत नगर को 143 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें से अब तक 130 क्लस्टरों में कार्यक्रम किए जा चुके हैं 1 वार्ड को दो या तीन क्लस्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें प्रत्येक क्लस्टर में अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में 3 सत्र सम्मिलित हैं प्रथम सत्र खेल का है जिसमें सभी स्वदेशी खेल जैसे कबड्डी, रस्साखीच, सतोलिया गिल्ली डंडा इत्यादि, इसके पश्चात बौद्धिक सत्र रखा गया है जिसमें वक्ताओं द्वारा पार्टी की रीति -नीति और कार्यकर्ता भाजपा से क्यों जुड़े हैं विषय पर अपना उद्बोधन दिये गये के साथ ही प्रदेश एवं केंद्र की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है इसके पश्चात भोजन सत्र रखा गया है कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि वे अपने-अपने बूथ को ओर सशक्त बनाएंगे। बूथ विजय...