सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षित नव आरक्षक देश की सीमाओं ओर देश वासियों की रक्षा करने को तैयार - आईजी श्री के के गुलिया



इंदौर- 18 मार्च 2023 राष्ट्रीय जनभावना 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीएसडब्ल्यूटी के महानिरीक्षक श्री के के गुलिया ने कहा कि , सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक ट्रेडमैन बेच संख्या 190 एवं 191 के कुल 197 नव आरक्षक देश की भारत पाकिस्तान और भारत बांग्लादेश की सीमाओं ओर देश की जनता की किसी भी आतंकवादी ओर नक्सली गतिविधियों से सुरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित होकर अपनी सर्वोच्च सेवाए देने को तैयार है।श्री गुलिया आज बीएसएफ के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केंद्र बिजासन परिसर में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में दिनांक 18 मार्च 2023 को सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक/ ट्रैडमैन बैच संख्या 190 एवं 191 के कुल 197 नवआरक्षकों का शपथ परेड आयोजन किया गया । उपरोक्त बैच का शपथ परेड बिजासन कैंप के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने श्री सौरभ, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), श्री ललित कुमार हुरमाडे, कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण) एवं मुख्य अतिथि श्री के.के गुलिया, महानिरीक्षक सी.एस.ड्ब्लु.टी एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर को सलामी दी ।

 मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी रख कर नवआरक्षकों ने अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ करने की शपथ ली । आज के इस शानदार परेड की कमान आरक्षक/ ट्रैडमैन पाटील नंदनसिंह संजय के हाथों में थी । शपथ परेड के उपरान्त नव आरक्षकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई जिसमें हथियार के साथ मास पी.टी एवं बम्बु डांस  बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया गया । आज के इस दीक्षांत परेड में शामिल 197आरक्षक/ ट्रैडमैन का राज्यवार विवरण इस प्रकार है –राज्य का नाम राज्यवार विवरण अ‍ॅन्ध्राप्रदेश05महाराष्ट्र19आसम07नागलैड01बिहार19मध्य्प्रदेश14दिल्ली02ओडीसा15मेघालय01पंजाब02गुजरात02त्रिपुरा01हरियणा04राज्स्थान10जम्मुकाश्मीर01तमिलनाडु16झारखण्ड13उतरप्रदेश38कर्नाटक09पशिमबंगाल14केरला01छ्त्तीसगढ03कुलयोग योग 197 आरक्षक   उक्त बैच को 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान अपने अपने ट्रेड में प्रशिक्षण के अतरिक्त विभिन्न हथियारों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रिडिंग, माइनर टैक्टिस, कप्युटर, ड्रोन, साईबर सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा ड्युटी, आपदा प्रबंधन इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात ये आरक्षक/ ट्रैडमैन  देश कि विभिन्न सीमाओं एवं आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व निभाने के लिए तैयार किए गए है ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए