Posts

Showing posts from March, 2023

सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षित नव आरक्षक देश की सीमाओं ओर देश वासियों की रक्षा करने को तैयार - आईजी श्री के के गुलिया

Image
इंदौर- 18 मार्च 2023 राष्ट्रीय जनभावना  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीएसडब्ल्यूटी के महानिरीक्षक श्री के के गुलिया ने कहा कि , सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक ट्रेडमैन बेच संख्या 190 एवं 191 के कुल 197 नव आरक्षक देश की भारत पाकिस्तान और भारत बांग्लादेश की सीमाओं ओर देश की जनता की किसी भी आतंकवादी ओर नक्सली गतिविधियों से सुरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित होकर अपनी सर्वोच्च सेवाए देने को तैयार है। श्री गुलिया आज बीएसएफ के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केंद्र बिजासन परिसर में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में दिनांक 18 मार्च 2023 को सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक/ ट्रैडमैन बैच संख्या 190 एवं 191 के कुल 197 नवआरक्षकों का शपथ परेड आयोजन किया गया । उपरोक्त बैच का शपथ परेड बिजासन कैंप के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने श्री सौरभ, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), श्री ललित कुमार हुरमाडे, कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण) एवं मुख्य अतिथि श्री के.के गुलिया, महानिर...

आने वाले दिनों में ग्वालियर का विकास अपनी अलग पहचान बनायेगा – श्री सिंधिया

Image
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने ग्वालियर विकास की परियोजनाओं का किया निरीक्षण  ग्वालियर -राष्ट्रीय जनभावना न्यूज़  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 54 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत सेनिर्मित किया जा रहा आईएसबीटी (अंतराज्यीय बस टर्मिनल) ग्वालियर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण के दौरान जो जालियाँ लगाई जा रही हैं वह जालियाँ किले के मानमंदिर की तरह ही लगाई जाएँ। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने 2 मार्च गुरूवार को शहर विकास के कार्यों के निरीक्षण के दौरान यह बात कही।    केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने निर्माणाधीन आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड़, थीम रोड़, मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा शासकीय प्रेस में निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, वरिष्ठ नेता श्री अशोक शर्मा,...

विराट कोहली और अनुष्का ने महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होकर किए बाबा महाँकाल के दर्शन

Image
  इंदौर उज्जैन राष्ट्रीय जनभावना - भारतीय टीम के सितारे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शनिवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने सुबह 4 बजे भस्म आरती की। भगवान का आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद विराट ने मीडिया से जय महाकाल कहा। अनुष्का ने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा।विराट-अनुष्का डेढ़ घंटे तक नंदी हॉल में बैठे।  आरती के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया। विराट ने गले में रुद्राक्ष की माला धारण की हुई थी। साथ ही मस्तक पर चंदन का त्रिपुंड लगाकर धोती सोला पहने हुए थे। अनुष्का शर्मा साड़ी में नजर आईं।