सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षित नव आरक्षक देश की सीमाओं ओर देश वासियों की रक्षा करने को तैयार - आईजी श्री के के गुलिया

इंदौर- 18 मार्च 2023 राष्ट्रीय जनभावना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीएसडब्ल्यूटी के महानिरीक्षक श्री के के गुलिया ने कहा कि , सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक ट्रेडमैन बेच संख्या 190 एवं 191 के कुल 197 नव आरक्षक देश की भारत पाकिस्तान और भारत बांग्लादेश की सीमाओं ओर देश की जनता की किसी भी आतंकवादी ओर नक्सली गतिविधियों से सुरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित होकर अपनी सर्वोच्च सेवाए देने को तैयार है। श्री गुलिया आज बीएसएफ के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केंद्र बिजासन परिसर में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में दिनांक 18 मार्च 2023 को सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक/ ट्रैडमैन बैच संख्या 190 एवं 191 के कुल 197 नवआरक्षकों का शपथ परेड आयोजन किया गया । उपरोक्त बैच का शपथ परेड बिजासन कैंप के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने श्री सौरभ, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), श्री ललित कुमार हुरमाडे, कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण) एवं मुख्य अतिथि श्री के.के गुलिया, महानिर...