सभी देशवासी क्रिसमस का त्योहार शांति हर्षोउल्लास ओर सावधानी से मनाए- बिशप चाको टी जे


इंदौर -राष्ट्रीय जनभावना  कैथोलिक धर्म प्रान्त , एवं इंदौर डायस के बिशप चाको टी जे ने आज रेड चर्च में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि , क्रिसमस प्रभु यीशू के जन्मोत्सव का त्योहार है इस अवसर पर पूरे विश्व में हर्षोल्लास ओर खुशी का माहौल रहता है , इस समय विश्व के अनेक स्थानों पर हिंसा और दुख का वातावरण है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है हम क्रिसमस के अवसर पर प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सभी दूर अशांति का माहौल खत्म हो और खुशी और शांति सभी दूर व्याप्त हो,

 सभी को मिलकर इस अशांत माहौल को समाप्त कर खुशी का माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिए । बिशप चाको ने कहा कि , चाइना सहित अनेक स्थानों से कोरोना के नए वेरिएंट फैलने की खबर आ रही है जो कि ,खतरे का संकेत है 


,हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने कल ही देश के लोगो को सतर्कता बरतने ओर मास्क लगाने की सलाह दी है हम सभी हमारे प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सलाह मानते हुए ,ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें ओर मास्क का उपयोग करें ।बिशप चाको ने आगे कहा कि ,क्रिसमस के पवित्र अवसर पर चर्चो में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि ,सभी भक्त लोग सावधानी से रहे और मास्क लगाकर कोरोना से स्वयं की ओर दुसरो की रक्षा करे ओर क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास ओर धूमधाम से मनाए । बिशप चाको ने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ,आज के समय मे पत्रकारों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गईं है उनके माध्यम से  शांति और प्रेम का संदेश पूरी दुनियां में   पहुंचाया जा सकता है यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है ,बिशप चाको ने देश एवं प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई दी । प्रेस वार्ता में फादर बाबू जोसेफ एस वी डी एवं बी ए अलवारिस मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए