पर्यटन प्रेमी एवं भूमंडलीय जानकर सारिका घारू जनसम्पर्क आयुक्त राघवेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित
भोपाल -राष्ट्रीय जनभावना सारिका के वीडियो एल्बम का प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क ने किया विमोचन श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने सारिका घारू द्वारा निर्मित पर्यटन एल्बम को किया जारी नर्मदापुरम के धर्म, प्रकृति एवं साहित्य पर्यटन को बढ़ावा देने सारिका ने तैयार किया वीडियो एल्बम पर्यटन के साथ अन्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के स्वैच्छिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुये मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिहं ने नर्मदापुरम की पुकार, पर्यटन बार-बार शीर्षक से सारिका घारू द्वारा निर्मित 7 वीडियो गीतों के गीतों का एल्बम जारी किया।
इस अवसर पर सारिका ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा नर्मदापुरम में पर्यटन को चुना गया है। यहां पचमढ़ी, मढ़ई, तवानगर, जैसे प्राकृतिक स्थल हैं इसके साथ ही बांद्रभान, नर्मदापुरम का घाट , आंवली घाट जैसे धार्मिक स्थल वर्षाें से पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त माखनलाल चतुर्वेदी, हरिशंकर परसाई एवं भवानीप्रसाद मिश्र जैसे ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों की यह जन्मस्थली है। सतपुड़ा नेशनल पार्क में नवीन पर्यटन केंद्रो को पर्यटकों का आकर्षित करने सुविधायें बढ़ाई गई हैं। इन सभी बातों को मधुर गीतों के माध्यम से दर्शाया गया है।सारिका ने जानकारी दी कि जिला प्रषासन के मार्गदर्शन में वे इन गीतों को आमलोगों तक पहुचाने का प्रयास कर रही हैं। इन गीतों का निर्माण उन्होंनें स्वैच्छिक रूप से स्वयं के व्यय पर किया है।
Comments
Post a Comment