Posts

Showing posts from December, 2022

सभी देशवासी क्रिसमस का त्योहार शांति हर्षोउल्लास ओर सावधानी से मनाए- बिशप चाको टी जे

Image
इंदौर -राष्ट्रीय जनभावना   कैथोलिक धर्म प्रान्त , एवं इंदौर डायस के बिशप चाको टी जे ने आज रेड चर्च में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि , क्रिसमस प्रभु यीशू के जन्मोत्सव का त्योहार है इस अवसर पर पूरे विश्व में हर्षोल्लास ओर खुशी का माहौल रहता है , इस समय विश्व के अनेक स्थानों पर हिंसा और दुख का वातावरण है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है हम क्रिसमस के अवसर पर प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सभी दूर अशांति का माहौल खत्म हो और खुशी और शांति सभी दूर व्याप्त हो,  सभी को मिलकर इस अशांत माहौल को समाप्त कर खुशी का माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिए ।  बिशप चाको ने कहा कि , चाइना सहित अनेक स्थानों से कोरोना के नए वेरिएंट फैलने की खबर आ रही है जो कि ,खतरे का संकेत है  ,हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने कल ही देश के लोगो को सतर्कता बरतने ओर मास्क लगाने की सलाह दी है हम सभी हमारे प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सलाह मानते हुए ,ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें ओर मास्क का उपयोग करें ।बिशप चाको ने आगे कहा कि ,क्रिसमस के पवित्र अवसर पर चर्चो...

पर्यटन प्रेमी एवं भूमंडलीय जानकर सारिका घारू जनसम्पर्क आयुक्त राघवेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित

Image
भोपाल -राष्ट्रीय जनभावना   सारिका के वीडियो एल्बम का प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क ने किया विमोचन  श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने सारिका घारू द्वारा निर्मित पर्यटन एल्बम को किया जारी   नर्मदापुरम के धर्म, प्रकृति एवं साहित्य पर्यटन को बढ़ावा देने सारिका ने तैयार किया वीडियो एल्बम  पर्यटन के साथ अन्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के स्वैच्छिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुये मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिहं ने नर्मदापुरम की पुकार, पर्यटन बार-बार शीर्षक से सारिका घारू द्वारा निर्मित 7 वीडियो गीतों के गीतों का एल्बम जारी किया।  इस अवसर पर सारिका ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा नर्मदापुरम में पर्यटन को चुना गया है। यहां पचमढ़ी, मढ़ई, तवानगर, जैसे प्राकृतिक स्थल हैं इसके साथ ही बांद्रभान, नर्मदापुरम का घाट , आंवली घाट जैसे धार्मिक स्थल वर्षाें से पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त माखनलाल चतुर्वेदी, हरिशंकर परसाई एवं भवानीप्रसाद मिश्र जैसे ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों की यह ज...