सभी देशवासी क्रिसमस का त्योहार शांति हर्षोउल्लास ओर सावधानी से मनाए- बिशप चाको टी जे
इंदौर -राष्ट्रीय जनभावना कैथोलिक धर्म प्रान्त , एवं इंदौर डायस के बिशप चाको टी जे ने आज रेड चर्च में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि , क्रिसमस प्रभु यीशू के जन्मोत्सव का त्योहार है इस अवसर पर पूरे विश्व में हर्षोल्लास ओर खुशी का माहौल रहता है , इस समय विश्व के अनेक स्थानों पर हिंसा और दुख का वातावरण है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है हम क्रिसमस के अवसर पर प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सभी दूर अशांति का माहौल खत्म हो और खुशी और शांति सभी दूर व्याप्त हो, सभी को मिलकर इस अशांत माहौल को समाप्त कर खुशी का माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिए । बिशप चाको ने कहा कि , चाइना सहित अनेक स्थानों से कोरोना के नए वेरिएंट फैलने की खबर आ रही है जो कि ,खतरे का संकेत है ,हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने कल ही देश के लोगो को सतर्कता बरतने ओर मास्क लगाने की सलाह दी है हम सभी हमारे प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सलाह मानते हुए ,ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें ओर मास्क का उपयोग करें ।बिशप चाको ने आगे कहा कि ,क्रिसमस के पवित्र अवसर पर चर्चो...