ग्राम पंचायत नेनोद का सर्वांगीण विकास ओर नगरिको को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता - सरपंच श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी
इंदौर - (अमन जयसवाल )महानगर इंदौर से सटी हुई महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत नेनोद के नवनिर्वाचित सरपंच श्री सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि , ग्राम पंचायत नेनोद का सर्वागीण विकास करना और पंचायत क्षेत्र के समस्त नागरिकों को मूलभूत सुविधाए प्रदान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है । श्री सोलंकी ने कहा कि , पंचायत क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी ,इसके बाद क्षेत्र में ड्रैनेज लाईन डालना ओर सड़क निर्माण करवाना भी उनकी प्राथमिकता की सूची में है ।
श्री सोलंकी ने कहा कि ,पंचायत क्षेत्र के नागरिकों ने अपना आशीर्वाद देकर जो विश्वास और भरोसा मेरे ऊपर जताया है में उस भरोसे को कायम रखूंगा ओर उनकी कसौटी पर खरा उतरूंगा , में बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ सद्भभाव पूर्ण व्यवहार करूँगा ओर सभी के काम करूंगा । श्री सोलंकी ने सभी मतदाताओं ,सहयोगियो ओर वरिश्ठ लोगो का आभार व्यक्त किया
।
श्री सोलंकी ने कहा कि ,पंचायत क्षेत्र के नागरिकों ने अपना आशीर्वाद देकर जो विश्वास और भरोसा मेरे ऊपर जताया है में उस भरोसे को कायम रखूंगा ओर उनकी कसौटी पर खरा उतरूंगा , में बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ सद्भभाव पूर्ण व्यवहार करूँगा ओर सभी के काम करूंगा । श्री सोलंकी ने सभी मतदाताओं ,सहयोगियो ओर वरिश्ठ लोगो का आभार व्यक्त किया
।
Comments
Post a Comment