भाजपा कार्यालय पर नगरीय निकाय चुनाव की जीत का जोरदार उत्सव

यह जीत इंदौर की जनता की, विकास और भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं संगठन की जीत है - श्री गौरव रणदिवे

भाजपा कार्यालय पर एक ही दिन मनी होली और दीपावली

इंदौर नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और महापौर पद के प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव की प्रचंड विजय एवं पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन पर इंदौर स्थित भाजपा कार्यालय पर जोरो शोरो से विजय उत्सव मनाया गया ।

कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी वही बीजेपी कार्यालय पर होली और दीपावली दोनों का नजारा देखने को मिला कार्यालय पर लाल, गुलाबी और भगवा रंग के गुलाल से कार्यकर्ता एक दूसरे को रंगते नजर आए ,वहीं कार्यालय पर जीत की खुशी में जोरदार आतिशबाजी के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम कर कार्यकर्ताओ ने भाजपा की जीत का जश्न मनाया।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव व सभी विजयी पार्षदोगणें को बधाई दी और कहां की यह जीत इंदौर की जनता की ,विकास और भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा संगठन की जीत है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है श्री रणदिवे ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने पूर्ण शालीनता सौम्यता एवं पूर्ण शक्ति एवं कुशलता से अपने किए हुए काम के बल पर यह चुनाव लड़ा इस ही कारण सभी मशीनों से कमल ही कमल निकला है।
कार्यालय पर जीत के विजय उत्सव में राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, श्री बाबूसिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, केबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, इ.वि.प्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, नगर प्रभारी, डा. तेजबहादुरसिंह चौहान, चुनाव संचालक श्री मधु वर्मा, चुनाव संचालक श्री प्रमोद टण्डन, चुनाव प्रभारी श्री रमेश मेंदोला, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, अनुसूचित जाति वित विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, विधायक महेंद्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री मनोज पटेल, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री कैलाश शर्मा, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा सहित नगर पदाधिकारी व चुनाव संचालन समिति के सदस्यों ने विजयी पार्षदों एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव को शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए