नृत्य और गीतों के साथ मना सिका कॉलेज का स्थापना दिवस
इंदौर - (अमन जायसवाल) सिका (SICA) कॉलेज का स्थापना दिवस शुक्रवार को सिका कॉलेज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। एकल गायन रिद्धि किल्लेदार ने प्रस्तुत किया । ग्रुप डांस में दिव्यांशु, अविनाश, हरप्रीत और खुशी शामिल रहे। सिका की मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी आयंगर ने कहा कि कॉलेज का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। 2013 से लगातार इस साल तक सिका कॉलेज के विद्यार्थियों ने डीएवी की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। कामर्स, मैनेजमेंट, फिजिक्स और बीजेएमसी के डिपार्टमेंट में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसका श्रेय यहां की फैकल्टी को है। इस अवसर पर सिका कॉलेज के एडवाइजर पी बाबूजी, ट्रस्टी एसएम अय्यर, ट्रेजरर ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती पी बाबू जी एवं सिका स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे। प्राचार्य तरनजीत सूद ने कॉलेज की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
उन्होंने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने यूथ फेस्टिवल में फोटोग्राफी, क्ले मॉडलिंग और स्किट में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा खेलों में अंशु वर्मा ने नेशनल जिमनास्टिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। आयुष आनंद ने राज्य स्तरीय क्रिकेट में बेस्ट प्लेयर का खिताब हासिल किया। कार्यक्रम में जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई डॉक्युमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत काॅलेज प्रांगण में आम के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की फैकल्टी ने गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। इसमे प्रोफेसर प्रतिभा सारस्वत, प्रोफेसर वाग्मिता दुबे, डॉ अपर्णा सिंह, प्रोफेसर अनुराधा मिश्रा, डॉ रंजना कानूनगो, डॉ कामाक्षी गेहलोत, प्रोफेसर उर्मी पटवा, डॉ स्वाति केंदुलकर, प्रोफेसर अंजू चौधरी और प्रोफेसर अमृता पंड्या शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रतिभा सारस्वत ने किया। सिका कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पौधारोपण करती हुईं मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी आयंगर।
Comments
Post a Comment