Posts

Showing posts from July, 2022

भाजपा कार्यालय पर नगरीय निकाय चुनाव की जीत का जोरदार उत्सव

Image
यह जीत इंदौर की जनता की, विकास और भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं संगठन की जीत है - श्री गौरव रणदिवे भाजपा कार्यालय पर एक ही दिन मनी होली और दीपावली इंदौर नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और महापौर पद के प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव की प्रचंड विजय एवं पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन पर इंदौर स्थित भाजपा कार्यालय पर जोरो शोरो से विजय उत्सव मनाया गया । कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी वही बीजेपी कार्यालय पर होली और दीपावली दोनों का नजारा देखने को मिला कार्यालय पर लाल, गुलाबी और भगवा रंग के गुलाल से कार्यकर्ता एक दूसरे को रंगते नजर आए ,वहीं कार्यालय पर जीत की खुशी में जोरदार आतिशबाजी के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम कर कार्यकर्ताओ ने भाजपा की जीत का जश्न मनाया। नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव व सभी विजयी पार्षदोगणें को बधाई दी और कहां की यह जीत इंदौर की जनता की ,विकास और भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा संगठन की जीत है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है श्री रणदिवे ने आगे ...

नृत्य और गीतों के साथ मना सिका कॉलेज का स्थापना दिवस

Image
इंदौर - ( अमन जायसवाल)  सिका (SICA) कॉलेज का स्थापना दिवस शुक्रवार को सिका कॉलेज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। एकल गायन रिद्धि किल्लेदार ने प्रस्तुत किया । ग्रुप डांस में दिव्यांशु, अविनाश, हरप्रीत और खुशी शामिल रहे। सिका की मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी आयंगर ने कहा कि कॉलेज का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। 2013 से लगातार इस साल तक सिका कॉलेज के विद्यार्थियों ने डीएवी की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। कामर्स, मैनेजमेंट, फिजिक्स और बीजेएमसी के डिपार्टमेंट में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसका श्रेय यहां की फैकल्टी को है। इस अवसर पर सिका कॉलेज के एडवाइजर पी बाबूजी, ट्रस्टी एसएम अय्यर, ट्रेजरर ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती पी बाबू जी एवं सिका स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे। प्राचार्य  तरनजीत सूद ने कॉलेज की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।  उन्होंने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने यूथ फेस्टिवल में फोटोग्राफी, क्ले मॉडलिंग और स्किट में शानद...

गुरु बिना न आत्म-दर्शन न परमात्म-दर्शन

Image
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ, ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ, यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी अपनी,  मैं अपने आप में खामियाँ तलाश करता हूँ   गुरुपूर्णिमा का दिन मुझे मेरे गुरु मेरे पिता का स्मरण कराता है जिन्होंने मुझे उपरोक्त पंक्तियों से जीवन मे अपनी कमियों को तलाशना और उन्ही कमियों पर विजय प्राप्त करना सिखाया।  वैसे तो किसी भी तरह का ज्ञान देने वाला गुरु कहलाता है, लेकिन तंत्र-मंत्र-अध्यात्म का ज्ञान देने वाले सद्गुरु कहलाते हैं जिनकी प्राप्ति पिछले जन्मों के कर्मों से ही होती है।मैने तो अपने घर के सामने फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यापारी से भी अनुशासन एवं प्रबंधन सीखा है, अतः वह भी मेरे गुरु हुए। तात्पर्य यह कि गुरु किसी भी दशा और दिशा मे निहित हो सकता है बस आपकी चेतना उन्हे पहचानले ये आवश्यक है।  कठोपनिषद में गुरु का बखान कुछ  ईस तरह किया है,  तद-विज्ञाननार्थम सा गुरुं इवाभिगच्छेत,   समित-पनिः श्रोत्रियम ब्रह्म-निष्ठम।  इस वैदिक आदेश का अर्थ है, "पारलौकिक विज्ञान सीखने के लिए, व्यक्ति को अनुशासित उत्तराधिकार में प्रामाणिक...

भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को , पुराने बकाया बिल राशि जमा करने पर छूट

Image
इंदौर -   मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आगामी  13  अगस्त  2022  को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।     महाप्रबंधक दूरसंचार श्री संजीव सिंघल द्वारा बताया गया कि लोक अदालत में बी.एस.एन.एल. द्वारा उपभोक्तासुविधाहेतुजिला न्यायालय इंदौर ,  धार ,  खंडवा ,  बुरहानपुर ,  खरगोन ,  बड़वानी ,  झाबुआ ,  अलीराजपुर एवं तहसील न्यायालय महू ,   सांवेर ,   देपालपुर ,   हातोद में बकाया लैंडलाइन ,  ब्रॉडबैंड ,  एफ.टी.टी.एच. सहित मोबाइल पोस्टपेड बिल संबंधी प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निपटान किया जायेगा। उपभोक्ता द्वारा पुराने बकाया बिल राशि जमा करने पर आकर्षक छूट नियमानुसार  10%  से  50%  तक का लाभ उपभोक्ता को दिया जायेगा। उपभोक्ता के अनुरोध पर पुनः लैंडलाइन ,  ब्रॉडबैंड ,  एफ.टी.टी.एच. सहित मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदान की जायेगी।