व्रद्ध आश्रम के बुजर्गो को महाँकाल दर्शन ओर शिप्रा स्न्नान कर भोजन करवाया
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना -युवा समाज सेवी प्रज्ज्वल तंवर के जन्मदिन के अवसर पर ऋषि शर्मा और मित्र मंडल द्वारा एक अनूठी मिसाल पेश की गईं , ऋषि शर्मा मित्र मंडल द्वारा इंदौर स्थित व्रद्ध आश्रम के समस्त बुजर्गो को टेम्पो ट्रेवलर द्वरा उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाँकाल के दर्शन करवाये गए इसके पश्चात
पवित्र शिप्रा नदी में स्नान करवा कर भोजन करवाया गया , उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी प्रज्ज्वल तंवर द्वारा उनके जन्मदिन एवं अन्य दिनों में समाज सेवा का कार्य निरन्तर किया जाता रहा है ।
Comments
Post a Comment