युवा मोर्चा ने निकाली विकास तीर्थ यात्रा
कालापीपल से प्रारंभ होकर शाजापुर में हुआ समापन , विकास तीर्थ यात्रा को संबोधित करते भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्याम टेलर
शाजापुर राष्ट्रीय जनभावना - भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम टेलर के नेतृत्व में केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में विकास तीर्थ यात्रा के रूप में वाहन रैली निकाली गई। उक्त रैली प्रातः 10:00 बजे नेहरू पार्क कालापीपल मंडी से प्रारंभ होकर शुजालपुर, अकोदिया, सलसलाई, गुलाना, होती हुई शाजापुर पहुंची। रैली का समापन स्थानीय दिव्यांग पुनर्वास केंद् शाजापुर पर किया । समापन अवसर पर संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री श्याम टेलर ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रम के अंतर्गत जहां आज एक और केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।वहीँ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से अब दूरदराज के इलाकों में भी सुगमता से पहुंचा जा सकता है। यही कारण है कि आज हम कालापीपल से यात्रा प्रारंभ कर दोपहर तक शाजापुर पहुंच जाते है देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर विकास की गंगा बह रही है । और इन्हीं विकास कार्यों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाते हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ता आज जिलेभर में कड़ी धूप में भी भ्रमण कर रहे है । यात्रा के प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गोपाल राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल चुकी है। जहां आज एक और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। वहीं आज भारत महाशक्ति के रूप में उभरा है। जिस पर कोई भी दुश्मन आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम बढ़िया एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जुझार सिंह राजपूत समस्त जिला पदाधिकारी , समस्त मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment