Posts

Showing posts from June, 2022

व्रद्ध आश्रम के बुजर्गो को महाँकाल दर्शन ओर शिप्रा स्न्नान कर भोजन करवाया

Image
इंदौर राष्ट्रीय जनभावना -युवा समाज सेवी प्रज्ज्वल तंवर के जन्मदिन के अवसर पर ऋषि शर्मा और मित्र मंडल द्वारा एक अनूठी मिसाल पेश की गईं , ऋषि शर्मा मित्र मंडल द्वारा इंदौर स्थित व्रद्ध आश्रम के समस्त बुजर्गो को टेम्पो ट्रेवलर द्वरा उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाँकाल के दर्शन करवाये गए इसके पश्चात  पवित्र शिप्रा नदी में स्नान करवा कर भोजन करवाया गया , उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी प्रज्ज्वल तंवर द्वारा उनके जन्मदिन एवं अन्य दिनों में समाज सेवा का कार्य निरन्तर किया जाता रहा है ।

शहर कांग्रेस ने किया ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन

Image
इन्दौर राष्ट्रीय जनभावना  - शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल जी के नेतृत्व मे आज श्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी पर राजनीतिक प्रतिद्वंदीतावश बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही के विरोध मे आज ईडी कार्यालय पर मौन प्रदर्शन कर ईडी के अधिकारी श्री दीपक जी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान मुख्यरूप से सदाशिव यादव,अश्विन जोशी,देवेन्द्र सिंह यादव, अनिल यादव,राजेश चौकसे,अर्चना जायसवाल,गिरधर नागर,सन्नी राजपाल,संजय बाकलीवाल,इम्तियाज बेलिम,गिरीश चितले,जौहर मानपुरवाला,पिन्टू जोशी,अमन बजाज, अमित चौरसिया निलाप शुक्ला,सैलू सैन,अमित चौरसिया,विरू झाझोट,पुखराज राठौर,राजेश शर्मा,फूल सिंह कुवाल,अंसाफ अंसारी,अनवर दस्तक,रफिक खान,स्वलीन कामले,राजेश लोहिया,अभिजीत पाण्डे आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

युवा मोर्चा ने निकाली विकास तीर्थ यात्रा

Image
कालापीपल से प्रारंभ होकर शाजापुर में हुआ समापन , विकास तीर्थ यात्रा को संबोधित करते भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्याम टेलर शाजापुर राष्ट्रीय जनभावना -   भारतीय जनता युवा मोर्चा के  जिला अध्यक्ष श्याम टेलर के नेतृत्व में केंद्र की श्री नरेन्द्र  मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में  विकास तीर्थ यात्रा के रूप में वाहन रैली निकाली गई। उक्त रैली प्रातः 10:00 बजे  नेहरू पार्क कालापीपल मंडी से प्रारंभ होकर शुजालपुर, अकोदिया, सलसलाई, गुलाना, होती हुई शाजापुर पहुंची।  रैली का समापन स्थानीय दिव्यांग पुनर्वास केंद् शाजापुर  पर किया ।  समापन अवसर पर संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री  श्याम टेलर ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रम के अंतर्गत जहां आज एक और केंद्र  सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।वहीँ  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से अब दूरदराज के इलाकों में भी सुगमता से पहुंचा जा सकता है। यही कारण है...

बारिश में बिजली उपभोक्ताओं की मदद के लिए वाट्स एप नंबर जारी

Image
जोन पर अब तीन ऑटों से फ्यूज कॉल दूर करेंगे कर्मचारी   इंदौर -    बिजली कंपनी ने वर्षाकाल में इंदौर शहर के उपभोक्ताओं की मदद के लिए वाट्सएप नंबर जारी किए हैं। शहर के प्रत्येक जोन के क्षेत्रांतर्गत उपभोक्ता इन नंबर पर बिजली प्रदाय संबंधी मदद प्राप्त कर सकते हैं। इन नंबरों पर आई सूचनाओं को फ्यूज कॉल अटेंड करने वाली टीम को तुरंत भेजा जाएगा ,  जल्द से जल्द बिजली प्रदाय सामान्य करने के प्रयास किए जाएंगे।  इन वाट्स एप नंबर पर सिर्फ संदेश भेजा जा सकेगा ,  काल अटैंड नहीं होगा।इसके अलावा केंद्रीयकृत कॉल सेंटर 1912 ,  जोन के लोकल नंबर और ऊर्जस एप पर भी उपभोक्ताओं की आपूर्ति संबंधी शिकायतें पूर्ववत दर्ज होगी। शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे के मार्गदर्शन में वर्षाकाल में उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए कई प्रयास किए जा रहे है। अब प्रत्येक जोन पर एक की बजाए दिन में तीन ऑटो रहेंगे ,  इनकी मदद से बिजली कर्मचारी जल्दी ही फ्यूज कॉल अटेंड करने पहुंच सकेंगे। जोन पर अलग अलग पारियों...