Posts

Showing posts from May, 2022

सोयाबीन किस्मों का विकास करने हेतु अनुसन्धान कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसके आने वाले समय में संतोषजनक परिणाम मिलेंगे

Image
 सोयाबीन की खेती के अंतर्गत क्षेत्र बढ़ाने के लिए प्रयास तेज करने होंगे  इंदौर  (अमन जायसवाल)   इंदौर स्थित भाकृअनुप-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित सोयाबीन पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की 52वीं वार्षिक समूह बैठक का उद्घाटन आज सोपा सभागार, इंदौर में माननीय डॉ तिलक राज शर्मा, उप-महानिदेशक (फसल विज्ञान) भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली  की उपस्थिति में किया गया। इसमें सोयाबीन पर अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना (एआईसीआरपीएस) से जुड़े विभिन्न केंद्रों से संबंधित लगभग 150 सोयाबीन वैज्ञानिक इसमें भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ संजीव गुप्ता, सहायक महानिदेशक (तिलहन और दलहन), डॉ डी.के. यादव, सहायक महानिदेशक (बीज), डॉ एससी दुबे, एडीजी (पौध संरक्षण), डॉ नचिकेत कोतवालीवाले, निदेशक, आईसीएआर-सिपेट, लुधियाना जैसे शीर्ष वैज्ञानिक एवं अधिकारीयों ने भाग लिया.  इस अस्सर पर भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान की निदेशक डॉ नीता खांडेकर ने पिछले खरीफ सीजन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित विभिन्न केंद्...

अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसन्धान परियोजना” की वार्षिक समूह बैठक का आयोजन 17-18 मई को

Image
  इंदौर। (राष्ट्रीय जनभावना)     भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान द्वारा सोपा ऑडिटोरियम, मालवीय नगर इंदौर में दिनांक 17 एवं 18 मई 2022 को अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसन्धान परियोजना की वार्षिक समूह बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं. इस परियोजना के अंतर्गत देश के विभिन्न क्षेत्रो/राज्यों समेत सम्पूर्ण देश में स्थापित  केन्द्रों के माध्यम से विगत वर्ष किये गए अनुसन्धान कार्यों के निष्कर्षों की  समीक्षा एवं आगामी वर्ष किये जाने वाले प्रस्तावित  अनुसन्धान कार्यक्रमों के नियोजन हेतु आयोजित इस बैठक में लगभग 150 सोयाबीन वैज्ञानिक, प्रजनक, कृषि विभाग के अधिकारी तथा भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे. इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के मुख्यालय से उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ तिलक राज शर्मा, सहायक महानिदेशक (तिलहन एवं दलहन) डॉ. संजीव गुप्ता, सहित सोयाबीन फसल से जुड़े कई  कई जाने-माने वैज्ञानिक विभिन्न तकनिकी सत्रों की अध्यक्षता कर सोयाबीन अनुसन्धान कार्यक्रमों को सुदृढ़ बनाने हेतु मार्गदर्शन देंगे. इस वार्षिक...

भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत, यात्रा में हजारों मातृशक्तियां हुई शामिल

Image
       परमात्मा के चरणों में ही सुख की होती है प्राप्ति :साध्वी श्री कृष्णानंद  इंदौर। (राष्ट्रीय जनभावना)    तीन इमली बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत भव्य शोभा यात्रा के साथ हुई, 2 हजार से ज्यादा मातृशक्तिया शोभायात्रा में निकली । जय श्री राम के जयकारों से पूरा यात्रा मार्ग गुंजायमान हुआ, आस्था का महासंगम जहां से भी गुजरा हर कोई इस में रम गया। आयोजन प्रमुख विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के पहले कलश यात्रा की शुरुआत वेद मंत्रों के बीच पूजन अर्चन के साथ पालदा नाका स्थित हनुमान मंदिर से हुई यात्रा में 2 हजार से ज्यादा मातृशक्तिया भजनों नाचते गाते चल रही थी।  मुख्य यजमान आकाश सोनम विजयवर्गीय भागवत पुराण लेकर आगे आगे चल रहे थे, ढोल, तासे, बैण्ड-बाजे, शंखनाद व जय घोष करते युवाओं का दल देखते ही बन रहा था। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न मंचों से गुलाब की पंखुड़िया बरसाकर स्वागत किया गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यात्रा के साथ-साथ सुचारू रूप से ट्रैफिक व्यवस्था भी संभाल रखी थी, यात्रा हनुमान म...

इंदौर स्टार्टअप का हब बनने के लिये तेजी से आगे बढ़ रहा है

Image
*स्टार्टअप को वित्तीय और तकनीकी मदद देने के होंगे प्रयास* इंदौर - राष्ट्रीय जनभावना        इंदौर में 9 मई और 13 मई को होने वाले स्टार्टअप संबंधी आयोजन की व्यापक तैयारियां जारी है। इसी सिलसिले में आज यहां सांसद श्री शंकर लालवानी ,  कलेक्‍टर श्री मनीष सिंह तथा डॉ. निशांत खरे की मौजूदगी में एक कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि ,  उद्योगपति तथा स्टार्टअप के प्रतिनिधि मौजूद थे।       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि स्टार्टअप के लिये जनवरी में आयोजित सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये तेजी से काम किये है। स्टार्टअप प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में  स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये तेजी से अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि इंदौर स्टार्टअप का हब बनें। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में स्टार्टअप की अपा...