सोयाबीन किस्मों का विकास करने हेतु अनुसन्धान कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसके आने वाले समय में संतोषजनक परिणाम मिलेंगे
.jpeg)
सोयाबीन की खेती के अंतर्गत क्षेत्र बढ़ाने के लिए प्रयास तेज करने होंगे इंदौर (अमन जायसवाल) इंदौर स्थित भाकृअनुप-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित सोयाबीन पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की 52वीं वार्षिक समूह बैठक का उद्घाटन आज सोपा सभागार, इंदौर में माननीय डॉ तिलक राज शर्मा, उप-महानिदेशक (फसल विज्ञान) भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली की उपस्थिति में किया गया। इसमें सोयाबीन पर अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना (एआईसीआरपीएस) से जुड़े विभिन्न केंद्रों से संबंधित लगभग 150 सोयाबीन वैज्ञानिक इसमें भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ संजीव गुप्ता, सहायक महानिदेशक (तिलहन और दलहन), डॉ डी.के. यादव, सहायक महानिदेशक (बीज), डॉ एससी दुबे, एडीजी (पौध संरक्षण), डॉ नचिकेत कोतवालीवाले, निदेशक, आईसीएआर-सिपेट, लुधियाना जैसे शीर्ष वैज्ञानिक एवं अधिकारीयों ने भाग लिया. इस अस्सर पर भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान की निदेशक डॉ नीता खांडेकर ने पिछले खरीफ सीजन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित विभिन्न केंद्...