सीमा सुरक्षा बल देश की सात हजार किमी सीमा की सुरक्षा करता है - आई जी श्री यादव

इंदौर -  सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में दिनांक 13 अप्रैल  2022 को सीमा सुरक्षा बल के नवआरक्षक बैच संख्या 188 एवं 189 के कुल 368 नवआरक्षकों के शपथ परेड आयोजन किया गया । उपरोक्त बैच का शपथ परेड संस्थान के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।  समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने श्री सौरभ, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), श्री ललित कुमार हुरमाडे, कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण), श्री जयकृत सिंह रावत, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर एवं मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार यादव, महानिरीक्षक,CSWT सीमा सुरक्षा बल इंदैर को सलामी दी । मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी रख कर नवआरक्षकों ने अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ करने की शपथ ली ।


 आज के इस शानदार परेड की कमान नव आरक्षक प्रशान्त अम्बेडकर के हाथों में थी । शपथ परेड के उपरान्त नव आरक्षकों द्वारा हथियारो से सबंधित वन मिनट ड्रिल और सांस्कृतिक क्रायक्रम की प्रस्तुती  दी गई।लिए तैयार किए गए है ।  आज के दीक्षांत परेड समारोह मे इंदौर के नजदीकी गॉव बारोदिया इमा (संजय नगर) के सरपंच कमल गह्लोत और गॉव के 25 नौजवान भी बिशेष तौर पर शामिल हुऐ। इन सभी नौजवान दीक्षांत परेड के उपरांत सीमा सुरक्षा बल जैसे राष्ट् के प्रथम रक्षा  पक्ति मे शामिल होकर देश सेवा हेतु प्रेरित हुऐ    मुख्य अतिथि ने दीक्षांत परेड में शामिल सभी नव आरक्षकों के माता-पिता को भी विशेष तौर से बधाई दी जिन्होनें देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा जैसे पवित्र कार्य हेतु सीमा सुरक्षा बल में इन्हे भेजा है ।  जोश व आत्मविश्वास से दमकता चेहरा, शानदार परेड, तालियों की गड़गड़ाहट तथा हर परिस्थिति में भारतमाता की रक्षा की शपथ यह भरोसा दिला रही थी कि 44 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण ने सीमा सुरक्षा बल के इन नवआरक्षकों को इतना मजबूत बना दिया है कि वह सीमा सुरक्षा बल के प्रभावी सदस्य बनने के लिए सक्षम है ।

 



Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए