सीमा सुरक्षा बल देश की सात हजार किमी सीमा की सुरक्षा करता है - आई जी श्री यादव

इंदौर - सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में दिनांक 13 अप्रैल 2022 को सीमा सुरक्षा बल के नवआरक्षक बैच संख्या 18 8 एवं 18 9 के कुल 368 नवआरक्षकों के शपथ परेड आयोजन किया गया । उपरोक्त बैच का शपथ परेड संस्थान के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने श्री सौरभ, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), श्री ललित कुमार हुरमाडे, कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण), श्री जयकृत सिंह रावत, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर एवं मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार यादव, महानिरीक्षक ,CSWT सीमा सुरक्षा बल इंदैर को सलामी दी । मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी रख कर नवआरक्षकों ने अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ करने की शपथ ली । आज के इस शानदार परेड की कमान नव आरक्षक प्रशान्त अम्बेडकर के हाथों में थी । शपथ परेड के उपरान्त नव आरक्षकों द्वारा हथियारो से सबंधित वन मिनट ड्रिल और सांस्कृतिक क्रायक्रम की प्रस्तुती दी गई। लिए तैयार किए गए है । आज के दीक्षांत पर...