इंदौर में सीमा सुरक्षा बल का दीक्षांत परेड समारोह संम्पन


इंदौर -- (राष्ट्रीय जनभावना ) सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में दिनांक 28 मार्च 2022 को सीमा सुरक्षा बल के नवआरक्षक बैच संख्या 186 एवं 187 के कुल 403 नवआरक्षकों के शपथ परेड आयोजन किया गया । उपरोक्त बैच का शपथ परेड संस्थान के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। .​समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने श्री सौरभ, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), श्री ललित कुमार हुरमाडे, कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण), श्री जयकृत सिंह रावत, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर एवं मुख्य अतिथि श्री पंकज गूमर, अपर महानिदेशक/निदेशक अकादमी सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर को सलामी दी । मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी रख कर नवआरक्षकों ने अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ करने की शपथ ली । आज के इस शानदार परेड की कमान नव आरक्षक पप्पु पाटील के हाथों में थी । शपथ परेड के उपरान्त नव आरक्षकों द्वारा आकशक मलखम एव हथियारो से सबंधित वन मिनट ड्रिल की प्रस्तुती  दी गई। आज के इस दीक्षांत परेड में शामिल 403 नव आरक्षकों का राज्यवार विवरण इस प्रकार है –

राज्य का नाम बैच क्रंमांक – 186 बैच क्रमांक – 187 कुल योग तमिलनाडु 19 27 46 

झारखंड 02 01 03 त्रिपुरा 02 01 03 कर्नाटक 177 174 351 कुल योग 200 203 403

.​उक्त बैच को 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न हथियारों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रिडिंग, माइनर टैक्टिस, कप्युटर, आंतरिक सुरक्षा ड्युटी, आपदा प्रबंधन इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात ये नवआरक्षक देश कि विभिन्न सीमाओं एवं आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व निभाने के लिए तैयार किए गए है ।.​मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को मैडल प्रदान कर उन्हे बधाई दी। विभिन्न क्षेत्रो में अव्वल आए नव आरक्षक इस प्रकार है –

प्रतिस्पर्था बैच क्रमांक – 186 बैच क्रमांक – 187

रिमार्क ओवरऑल प्रथम रुपेश धनगर संतोष चंद्रकांत पाटील  ओवरऑल द्वितीय कुमार घोशुर सुरज नामदेव गुरव  शारीरिक दक्षता में श्रेष्ठ मंजुनाथ आर. अमित प्रसाद  सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज आशिष कुमार गुप्ता श्रीसेल चिकाटी कवायद/ड्रिल में श्रेष्ठ यासीन कोतवाल पप्पु पाटील 


.​मुख्य अतिथि ने दीक्षांत परेड में शामिल सभी नव आरक्षकों के माता-पिता को भी विशेष तौर से बधाई दी जिन्होनें देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा जैसे पवित्र कार्य हेतु सीमा सुरक्षा बल में इन्हे भेजा है ।​जोश व आत्मविश्वास से दमकता चेहरा, शानदार परेड, तालियों की गड़गड़ाहट तथा हर परिस्थिति में भारतमाता की रक्षा की शपथ यह भरोसा दिला रही थी कि 44 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण ने सीमा सुरक्षा बल के इन नवआरक्षकों को इतना मजबूत बना दिया है कि वह सीमा सुरक्षा बल के प्रभावी सदस्य बनने के लिए सक्षम है ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए