इंदौर में सीमा सुरक्षा बल का दीक्षांत परेड समारोह संम्पन
इंदौर -- (राष्ट्रीय जनभावना ) सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में दिनांक 28 मार्च 2022 को सीमा सुरक्षा बल के नवआरक्षक बैच संख्या 186 एवं 187 के कुल 403 नवआरक्षकों के शपथ परेड आयोजन किया गया । उपरोक्त बैच का शपथ परेड संस्थान के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। .समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने श्री सौरभ, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), श्री ललित कुमार हुरमाडे, कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण), श्री जयकृत सिंह रावत, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर एवं मुख्य अतिथि श्री पंकज गूमर, अपर महानिदेशक/निदेशक अकादमी सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर को सलामी दी । मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी रख कर नवआरक्षकों ने अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ करने की शपथ ली । आज के इस शानदार परेड की कमान नव आरक्षक पप्पु पाटील के हाथों में थी । शपथ परेड के उपरान्त नव आरक्षकों द्वारा आकशक मलखम एव हथियारो से सबंधित वन मिनट ड्रिल की प्रस्तुती दी गई। आज के इस दीक्षांत परेड में शामिल 403 नव आरक्षकों का राज्यवार विवरण इस प्रकार है – र...