कोंग्रेस के गढ़ जोबट में इंदौरी विधायक मेंदोला और आकाश ने मारी सेंध
इंदौर :- जोबट उपचुनाव के प्रभारी *विधायक श्री रमेश मेंदोला* एवं इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 के *विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय* की मेहनत रंग लाई। जोबट सामान्यतः कांग्रेस का मजबूत गढ़ कहलाता है, पिछले कई बार से वहां पर लगातार कांग्रेस जीतती आई है, जहां विधायक रमेश मेंदोला पूरी जोबट विधानसभा के प्रभारी थे, वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय नगर क्षेत्र के प्रभारी थे। दोनों ही विधायको की मेहनत से चुनाव के नतीजों में भाजपा ने अच्छी लीड से विजयश्री हासिल की।