Posts

Showing posts from November, 2021

कोंग्रेस के गढ़ जोबट में इंदौरी विधायक मेंदोला और आकाश ने मारी सेंध

Image
इंदौर :- जोबट उपचुनाव के प्रभारी *विधायक श्री रमेश मेंदोला* एवं इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 के *विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय* की मेहनत रंग लाई। जोबट सामान्यतः कांग्रेस का मजबूत गढ़ कहलाता है, पिछले कई बार से वहां पर लगातार कांग्रेस जीतती आई है, जहां विधायक रमेश मेंदोला पूरी जोबट विधानसभा के प्रभारी थे, वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय नगर क्षेत्र के प्रभारी थे। दोनों ही विधायको की मेहनत से चुनाव के नतीजों में भाजपा ने अच्छी लीड से विजयश्री हासिल की।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में डॉ. रीना सम्मानित

Image
इंदौर  (राष्ट्रीय जनभावना )  - सूर्यदत्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं सिद्धि फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसके आयोजक डॉ. संजय बी. चोरडिया (फाउंडर प्रेसिडेंट सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट), श्रीमती सुषमा चोरडिया (वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एसजीआई) एवं श्री समीर खिरीद (प्रेसिडेंट सिद्धि फ़ाउंडेशन) थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 75 महिलाओं को चयनित किया गया जिसकी सूत्रधार पृथा फ़ाउंडेशन की प्रेसिडेंट श्रीमती मीनाक्षी भालेराव भी रही। इसमें डॉ. रीना रवि मालपानी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2021 के सूर्य-सिद्धि एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होने इस आयोजन में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। ज्ञात हो की डॉ. रीना रवि मालपानी ने 200 से अधिक कविताएं एवं 80 से अधिक लेख एवं लघुकथाएँ लगभग सभी राष्ट्रीय, सामाजिक, धार्मिक, प्रेरणादायी, जागरूकता संबंधी विषयों पर सृजित किए है। वह एक कवयित्री एवं लेखिका के रूप में विख्यात है। मूलतः डॉ. रीना रवि मालपानी रसायन विज्ञान की व्याख्याता रही...