Posts

Showing posts from October, 2021

उपचुनाव से लौटते ही विधायक विजयवर्गीय फिर विधानसभा 3 के घर घर पहुँचे”

Image
* इंदौर (अमन जायसवाल) लोकप्रिय एवं संवेदनशील युवा विधायक *श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय*, अपनी विधानसभा-3 में फिर सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में वे जोबट उपचुनाव में नगर के बूथों की जिम्मेदारी निभाकर लौटे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुलोचना रावत के लिए जनसंपर्क किया था, उसके बाद जनकल्याण की प्रार्थना लेकर अपने पिता *श्री कैलाश विजयवर्गीय जी* के साथ केदारनाथ दर्शन करने पहुँचे थे। आकाश की यह ख़ास बात लोगों को बहुत पसंद आती है कि वे जनता से सीधा जुड़ाव हमेशा बना कर रखते है। शनिवार को उन्होंने विधानसभा-3 के वार्ड 64 और 56 का दौर कर अपने क्षेत्र के नागरिकों से सीधे संवाद किया ।विधायक आकाश लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर जन समस्याओं को सुन उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हैं, एवं जब तक कार्य पूर्ण नही हो जाता उसकी समीक्षा करते रहते है।

कमलनाथ जी जोबट के भाभरा में

Image
खंडवा (सुनील वर्मा )   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जोबट विधानसभा के भाभरा पहुँचकर पूर्व कांग्रेस विधायक स्व. कलावती भूरिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।  

बच्चों को मोबाइल नहीं देने साइबर सेल ने की अपील

Image
`इंदौर (राष्ट्रीय जनभावना ) देश के साथ प्रदेश में भी ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में कई युवा और बच्चे अपनी जान गंवा चुके है तो कई चोरी करने लगे हैं । इस बात को  ध्यान में रखते हुए राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है ।  राज्य साइबर सेल द्वारा जारी एडवाइजरी में अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को हो सके तो मोबाइल नहीं दें । ऑनलाइन क्लॉसेस के लिए  बिना सिम कार्ड का  मोबाइल दें, बच्चों को वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने दें ।  बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें । परिवार के सभी  सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें ।  पासवर्ड बच्चों को नहीं बताएं, बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट नहीं दें । खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही बच्चों से पैसे कटने का कारण अवश्य पूछें ।