Posts

Showing posts from September, 2021

जल्द लगेंगे गांधीनगर सुपर corridor चौराहे पर रेड लाइट सिगनल और कैमरे

Image
लगातार हो रही दुर्घटना के देखते हुए  पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल ने पकड़ी सक्रियता इंदौर -  प्रशासन को  सुपर कॉरिडोर चौराहे पर हो रही दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए पूर्व विधायक श्री मनोज जी पटेल  ने रेड लाइट सिगनल ओर कैमरे लगाने के निर्देश दिए,जिससे गांधीनगर और आसपास की जनता को बड़ी राहत  मिलेगी और साथ ही जल्द से जल्द इस चौराहे पर फ्लाई ओवर की भी मांग की है। जिससे भारी वाहन सीधे फ्लाईओवर पर चढ़कर चंदन नगर की ओर निकल जाएंगे।