सज्जन सिंह वर्मा इंदौर के दिलेर है और मां चामुंडा के शेर है -- "राजेश चौकसे
इंदौर में कांग्रेसी नेताओ ओर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री सज्जन वर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया ।
इंदौर में कांग्रेसी नेताओ ओर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री सज्जन वर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया ।
इंदौर -- (सुनील वर्मा) आज इंदौर में 24 अगस्त को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद श्री सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन परदेसी पूरा के निकट श्री कल्याणकारी हनुमान जी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव और वरिष्ठ नेता श्री राजेश चौकसे ने कहा कि ,श्री सज्जन वर्मा हमारे वरिष्ठ नेता है वह अनेक बार मंत्री सांसद और विधायक रह चुके है उनकी जन्मस्थली इंदौर है और कर्मस्थली पूरा प्रदेश है वह इंदौर के दिलेर ओर माँ चामुंडा के शेर है उन्होंने प्रदेश के साथ साथ इंदौर के विकास में कोई कोर कसर बाकी नही रखी है और मालवा निमाड़ तथा चंबल क्षेत्र में भी विकास कार्य कर के अपनी भावनाओं का परिचय दिया है ।
कार्यकर्म में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कृपाशंकर शुक्ला ,विधायक श्री संजय शुक्ला विधायक श्री विशाल पटेल श्री विनय बाकलीवाल श्री रघु परमार श्री गिरधर नागर श्री चिंटू चौकसे श्री अभय वर्मा श्री पवन वर्मा पूनम वर्मा सन्नी राजपाल अमन बजाज अमित चौरासिया सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाकर हवन किया गया पूजन अर्चन के बाद पेड़ो का प्रसाद अर्पित किया गया ,ततपश्चात मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया और मूक बधिर बच्चों को स्वल्पाहार ओर फल वितरण किया गया । सभी उपस्थित नेताओ ने श्री सज्जन वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की
Comments
Post a Comment