केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया का शाजापुर एवं मक्सी में भव्य स्वागत



शाजापुर (सुनील वर्मा ) केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री   ज्योतिरादित्य सिंधिया  का शाजापुर आगमन पर आमजन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शाजापुर जिले के मक्सी एवं शाजापुर नगर में आगमन पर जगह-जगह तोरनद्वार लगाकर एवं मंच से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शाजापुर नगर में प्रवेश के उपरांत श्री सिंधिया ने मॉ राज राजेश्वरी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।


 महूपुरा चौराहे स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने स्वर्गीय श्रीमंत माधराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर काफिले में उनके साथ क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रदेश के जलसंसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं शाजापुर जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव तथा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार, विधायक हाटपिपल्या श्री मनोज सिंह चौधरी, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।  इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शाजापुर जिले के मक्सी में जन आशीर्वाद यात्रा में सम्बोधित करते हुए कहा कि ,मेरा मालवा ओर मक्सी क्षेत्र से बहुत पुराना रिश्ता है 200 से 250 साल पुराना है मेरी स्व दादी ओर मेरे पूज्य स्व पिताजी से मालवा के लोगो का बहुत ही भावनात्मक रिश्ता रहा है ,ओर में मालवा क्षेत्र के लोगो के सुख दुःख में हमेशा साथ रहूँगा । श्री सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा आज  देवास जिले से शाजापुर जिले के मक्सी में पहुंची ,शाम 5 बजे मक्सी बस स्टैंड पर श्री सिंधिया ने अपने पिताजी स्व माधवराव सिंधिया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और एक जनसभा को सम्बोधित किया । उन्होंने जनसभा सम्बोधित करते हुए कहा कि ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार राम मंदिर निर्माण और कश्मीर से धारा 370 हटाने के अपने वादे को पूरा किया है ,भाजपा का कमल निशान विश्वास और विकास का प्रतीक है ,भाजपा ने दीनदयाल उपाध्याय राजमाता सिंधीया अटलबिहारी वाजपेयी के सपनो को पूरा कर रही है ,देश की जनता का भाजपा में विश्वास है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार देशवासियों के जर सपने को पूरा करेगी । उल्लेखनीय है कि श्री सिंधिया केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मालवा निमाड़ क्षेत्र के इंदौर देवास शाजापुर खरगोन के दौरे पर आए है । श्री सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनका जोर शोर से स्वागत किया जा रहा है ,शाजापुर देवास ज़िला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में स्वागत द्वार बनाये गाए है और सैकड़ो स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पहारों से उनका स्वागत किया ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए