कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिये पीसी सेठी अस्पताल में रहेगी विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इंदौर 03 जुलाई 2021 इंदौर के पीसी सेठी शासकीय चिकित्सालय को कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिये विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर में एक दिनी प्रवास के दौरान पीसी सेठी शासकीय चिकित्सालय में पहुंचकर तीसरी लहर से पूर्व बनाये गए 20 बिस्तरीय आईसीयू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद सीएमएचओ व सिविल सर्जन से ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल में तीसरी लहर की तैयारियों से बचने के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान वे पाँचवी मंजिल से सीढ़ियों के सहारे उतरकर तीसरी मंजिल पर बने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का भी अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों से उतर कर यहां पुराने वार्ड का जीर्णोद्धार कर बनाये गए 30 बिस्तरीय ऑक्सीजन सपोर्टिव बेड की व्यवस्था भी देखी। साथ ही उन्होंने यहां स्टाफ नर्स और अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुरोध पर स्टाफ के साथ फोटोसेशन किया। पूरे अस्पताल का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रदाय एडवांस लाइफ सपोर्टिव एम्बुलेंस का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल के प्रांगण में बनाये गए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती, श्री गौरव रणदिवे, श्री राजेश सोनकर, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ.निशांत खरे और चिकित्सकगण मौजूद थे।
--
Comments
Post a Comment