पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर प्रकरण दर्ज किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन



इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा जी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नसरुल्लागंज के गोपालपुर थाने में शासकीय सम्पत्ति को नुक़सान पहुचाये जाने के तहत दर्ज करवाये गये मुकदमे के खिलाफ आज संभागायुक्त कार्यालय पर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने जंगी प्रदर्शन किया।

 विधायक, संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल,इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे के साथ बडी तादाद में शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओ ने इंदौर संभागायुक्त कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 


उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच लोगो की हुई जघन्य हत्याकांड पर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसरुल्लागंज होते हुए नेमावर जा रहे थे जहाँ मुख्य मार्ग पर पी डब्ल्यू डी द्वारा निर्मित ब्रिज उद्धघाटन के विलंभ के चलते बंद कर रखा था। जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध होकर जाम की स्थिति निर्मित हो रही ही थी वही स्थानीय रहवासियों में भी पूर्ण हो चुके ब्रिज को आवागमन हेतु शुरू नही किये जाने से नाराजगी थी। नव निर्मित ब्रिज पूर्ण हो के प्रशासन द्वारा ब्रिज को नही खोले जाने से स्थानीय लोगो के साथ यात्रियों का भी आवागमन दुर्भर होगया था। आये दिन प्रमुख मार्ग पर जाम होने से कई एक्सीडेंट भी रोज हो रहे थे एवं आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा था इसी विषय को लेकर स्थानीय मतदाताओं ने श्री सज्जन वर्मा जी के स्वागत अभिवादन के समय उक्त बात उनके संज्ञान में लाई गई  जिस पर श्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्थानीय मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य जनता द्वारा दिये गये टेक्स से ही सम्भव होते है आप सब अपने नागरिक धर्म का पालन कर राष्ट्रनिर्माण में चुकाये जा रहे करो के माध्यम से प्रदेश और अपने जिले के विकास में सहयोग प्रदान कर रहे है। उद्धघाटन तो ओपचारितकता मात्र है आपने जिसे अपना बहुमूल्य मत देकर जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है,उसकी पहली प्राथमिकता जनता को आम जन जीवन मे आ रही परेशानियों को दूर कर क्षेत्र का विकास करना होता है। सिर्फ उद्धघाटन के अभाव में पूर्ण हो चुके ब्रिज को नही खोलकर जनता को परेशानी में डालना सही नही है। जिसके पश्च्यात स्थानीय जनता की मांग पर उन्होंने ब्रिज पर आवागमन शुरू करवा दिया साथ ही कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रदेश के मुख्यमंत्री को जब समय मिले वह आकर इस ब्रिज का उद्धघाटन करे। उनकी विधानसभा के मतदाताओं को हो रही परेशानी को वो भी समझेंगे। परन्तु इसके विपरीत मुख्यमंत्री जी ने अपने ही क्षेत्र के मतदाताओं की जन भावनाओ को दर किनार कर अपनी कमजोर मानसिकता का परिचय देते हुए अहँकार वश श्री सज्जन सिंह वर्मा पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जो उनकी छोटी सोच का भोंडा प्रदर्शन मात्र है क्या एक छोटे से ब्रिज के उद्धघाटन के बिना आवागमन शुरू होने से उनके एहम को इतनी चोट पहुची है जबकि वह उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि है वहाँ हुए समस्त जन कार्यो का श्रेय उन्हें ही जाता है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव जन भावनाओं का आदर किया है और पहली प्रथमिकता में प्रदेश की जनता और क्षेत्रो के विकास पर जोर दिया है पूर्वर्ती कमल नाथ जी की सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में शुरू किये गये जन कार्यो का श्रेय आज मुख्यमंत्री जी ले रहे है पर काँग्रेस ने कभी इस विषय को मुद्दा नही बनाया न ही कभी इतनी निचले स्तर की राजनीति करि है। पर मुख्यमंत्री द्वारा किये गये इस कायराना भरे कृत्य से सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी में रोष व्यपात है जिसके चलते पूरे प्रदेश भर के समस्त जिलो में कांग्रेस नेतृत्व राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर श्री  सज्जन सिंह वर्मा पर दर्ज हुए प्रकरण का विरोध कर ख़ारिज करने की मांग कर रही है।

आज इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने भी संभागायुक्त कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी कर अपना आक्रोश जाहिर किया श्री सज्जन सिंह वर्मा जन लोकप्रिय नेतृत्व होकर सर्व प्रिय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है उनके खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा किये गये इस कायराना प्रयास के खिलाफ नारे बाज़ी करते हुए "शवराज सरकार होश में आओ.." सज्जन वर्मा के साथ पूरी कांग्रेस मैदान में.."मुख्यमंत्री की तानाशाही नही चलेगी.."तख्त बदल दो ताज बदल दो शवराज का राज बदल दो.." जैसे अकर्मक नारो के साथ जंगी प्रदर्शन किया प्रातः 10:15 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन संभागायुक्त श्री पवन शर्मा जी के आने तक चलता रहा है। संभागायुक्त कार्यालय के गेट पर संभागायुक्त श्री पवन शर्मा जी को  विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल,इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे,गिरधर नागर,अफसर पटेल,अजमेर दरगाह कमेटी के सदर शेख अलीम,पवन वर्मा,अनिल यादव,अभय वर्मा,चिंटू चौकसे,मनोहर धवन,पूर्व पार्षद सुरेश मिंडा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव,युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक जोशी पिंटू,पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन बजाज,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज़ खान, सम्भागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने ज्ञापन सौप कर श्री सज्जन सिंह वर्मा पर दर्ज किये गये मुकदमे को निरस्त करने मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश यादव उस्ताद,रघु परमार,के के यादव,पूर्व पार्षद अन्साफ़ अंसारी,रफीक खान,अनवर दस्तक,अनवर कादरी,छोटे यादव,चिंटू चौकसे,राजू भदौरिया,दीपू यादव,सेवा दल शहर अध्यक्ष मुकेश यादव,लीला धर करोसिया,पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजेश यादव,महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रीटा डांगरे, अर्चना राठौर,गूंजा रघुवंशी, देवेंद्र यादव,अनूप शुक्ला,सन्नी राजपाल,जौहर मनपुरवाला,भरत जिनवाल,संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम,धर्मेंद्र गेंदर, अनिल सलवाडिया,मधु सूदन भलिका, हाजी वहाब,गिरजा पंडित, लछु मिमरोठ,गिरीश चितले, हँसराज गंगवाल,रूपेश लोदवाल, पुखराज राठौर,शैलू सेन,नीलेश पटेल,सुधीर लौट,अभिषेक करोसिया, तेजप्रकाश राणे, संतोष वर्मा,मनीष मिंडा,जगदीश जामबेकर,अतीत गोहर, स्वप्निल कामले, अभजित पांडे,निखिल गोड, विशाल चतुर्वेदी,गिरीश द्विवेदी,अमित पथरोड,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए