पीडिता के नाम की फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फ़ोटो लगाकर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में ।
• आरोपी एवं फरियादिया एक ही जगह के रहने वाले थे।
• आरोपी, पीडिता के कॉलोनी में रहता था आरोपी |
• एक तरफ़ा प्यार में नाकाम होने पर बदनाम करने के लिए बनाई थी फरियादिय की फर्जी फेसबुक आईडी |
• पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फ़ोटो फेसबुक प्रोफाइल पर करता था अपलोड
इंदौर - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल श्री योगेश चौधरी द्वारा लंबित अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में दिए गए दिशा निर्देशो के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जो कि इंदौर में रहती है ने एक लेखी आवेदन किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडिता वैशाली ( परिवर्तित नाम) की फेसबुक आईडी से फोटो चुराकर फर्जी फेसबुक प्रोफाईल में पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फोटो फेसबुक आईडी पर अपलोडे करने के संबंध में शिकायत की थी जो शिकायत क्रमांक 589/20 पर दर्ज की गई। उक्त शिकायत जॉच पर से अपराध क्रंमांक 97/21 आईटी एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक विनोद सिंह द्वारा की जा रही हैं । अनुसंधान के दौरान फेसबुक से फर्जी फेसबुक प्रोफाईल की जानकारी प्राप्त करते संदिग्ध की पहचान खूबचंद यादव पिता रामबगस उम्र 31 वर्ष निवास माकन न. 26 मेन रोड ,मानागांव,पोस्ट मानागांव, थाना बागरतवा जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश, हाल मुकाम E L 40 कायानी नगर राऊ इंदौर 31 वर्ष के रूप में हुई। खूबचंद पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया । आरोपी द्वारा बताया गया कि मैंने फरियादिया से एकतरफा प्यार में माना किये जाने के कारण उसे व उसके परिवार को बदनाम करने के लिए आवेदिका के फोटो के साथ अश्लील जोड़ कर फर्जी फेसबुक आई0डी0 पर अपलोड कर देता था | आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना कबुला किया है । आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक मोबाइल एवं दो सिम जप्त की गयी |
उक्त प्रकरण के अनुसंधान में निरीक्षक विनोद सिंह , उनि आशुतोष, उनि अम्बाराम बारुड , आर. विशाल, आर0 विक्रांत, आर0 आशीष, आर0 विवेक मिश्र एवं महिला आर0 विनीता त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment