बीन को देखकर भड़की भैंस ,नागवार गुजरी बीन की धुन ,भैंस ने मचाया हंगामा
शाजापुर -जिला मुख्यालय शाजापुर में आज एक भैंस को अपने सामने बीन बजाना नागवार गुजरा ओर वह बीन को देखकर ओर उसकी धुन सुनकर भड़क गयी ,जिससे आयोजन स्थल पर प्रदर्शन कारियो में अफरा तफरी मच गई ,ओर एक महिला प्रदर्शनकारी गिर कर मामूली रूप से घायल हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , आज शाजापुर में मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ भौपाल की जिला इकाई का अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का कार्यक्रम था ,कार्यक्रम के दौरान आयोजको ने विरोध स्वरूप भैंस के सामने बीन बजाने का कार्यक्रम भी रखा था जैसे ही भैंस के सामने बीन बजायी गयी तो बीन की आवाज सुनकर भैंस भड़क गई और वहाँ से भाग निकली ,भैंस के भड़क ते ही वहाँ अफरा तफ़री मच गई और मौजूद लोग इधर उधर भागने लगें ओर इसी दौरान भगदड़ में एक महिला प्रदर्शनकारी गिर कर मामूली रूप से घायल हो गयी ।
हालांकि प्रदर्शनकारियो ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी लंबित मांगों के लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन,कलेक्टर शाजापुर को दिया जाने वाला , नायब तहसीलदार को सौंपा ।
प्रदर्शन में लगभग 150 से अधिक पदर्शन कारियो ने हिस्सा लिया ।
Comments
Post a Comment