Posts

Showing posts from July, 2021

पीडिता के नाम की फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फ़ोटो लगाकर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में ।

Image
• आरोपी एवं फरियादिया एक ही जगह के रहने वाले थे। • आरोपी, पीडिता के कॉलोनी में रहता था आरोपी | •  एक तरफ़ा प्यार में नाकाम होने पर बदनाम करने के लिए बनाई थी फरियादिय की फर्जी फेसबुक आईडी |  • पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फ़ोटो फेसबुक प्रोफाइल पर करता था अपलोड इंदौर -  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल श्री योगेश चौधरी द्वारा लंबित अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में दिए गए दिशा निर्देशो के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जो कि इंदौर में रहती है ने एक लेखी आवेदन किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडिता वैशाली ( परिवर्तित नाम) की फेसबुक आईडी से फोटो चुराकर फर्जी फेसबुक प्रोफाईल में पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फोटो फेसबुक आईडी पर अपलोडे करने के संबंध में शिकायत की थी जो शिकायत क्रमांक 589/20 पर दर्ज की गई। उक्त शिकायत जॉच पर से अपराध क्रंमांक 97/21 आईटी एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक विनोद सिंह द्वारा की जा रही हैं । अनुसंधान के दौरान फेसबुक से फर्जी फेसब...

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने महामहिम राज्यपाल महोदय से सोजन्य मुलाकात की

Image
भोपाल - इंदौर की विधानसभा क्षेत्र 3 के युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने राजधानी  भोपाम में आज मध्यप्रदेश के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिये पीसी सेठी अस्पताल में रहेगी विशेष व्यवस्था

Image
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा इंदौर 03 जुलाई 2021  इंदौर के पीसी सेठी शासकीय चिकित्सालय को कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिये विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर में एक दिनी प्रवास के दौरान पीसी सेठी शासकीय चिकित्सालय में पहुंचकर तीसरी लहर से पूर्व बनाये गए 20 बिस्तरीय आईसीयू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद सीएमएचओ व सिविल सर्जन से ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल में तीसरी लहर की तैयारियों से बचने के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान वे पाँचवी मंजिल से सीढ़ियों के सहारे उतरकर तीसरी मंजिल पर बने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का भी अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों से उतर कर यहां पुराने वार्ड का जीर्णोद्धार कर बनाये गए 30 बिस्तरीय ऑक्सीजन सपोर्टिव बेड की व्यवस्था भी देखी। साथ ही उन्होंने यहां स्टाफ नर्स और अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुरोध पर स्टाफ क...

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर प्रकरण दर्ज किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

Image
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा जी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नसरुल्लागंज के गोपालपुर थाने में शासकीय सम्पत्ति को नुक़सान पहुचाये जाने के तहत दर्ज करवाये गये मुकदमे के खिलाफ आज संभागायुक्त कार्यालय पर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने जंगी प्रदर्शन किया।  विधायक, संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल,इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे के साथ बडी तादाद में शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओ ने इंदौर संभागायुक्त कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।  उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच लोगो की हुई जघन्य हत्याकांड पर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा जी के साथ कांग्र...

बीन को देखकर भड़की भैंस ,नागवार गुजरी बीन की धुन ,भैंस ने मचाया हंगामा

Image
शाजापुर -जिला मुख्यालय शाजापुर में आज एक भैंस को अपने सामने बीन बजाना नागवार गुजरा ओर वह बीन को देखकर ओर उसकी धुन सुनकर भड़क गयी ,जिससे आयोजन स्थल पर प्रदर्शन कारियो में अफरा तफरी मच गई ,ओर एक महिला प्रदर्शनकारी गिर कर मामूली रूप से घायल हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार , आज शाजापुर में मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ भौपाल की जिला इकाई का अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का कार्यक्रम था ,कार्यक्रम के दौरान आयोजको ने विरोध स्वरूप भैंस के सामने बीन बजाने का कार्यक्रम भी रखा था जैसे ही भैंस के सामने बीन बजायी गयी तो बीन की आवाज सुनकर भैंस भड़क गई और वहाँ से भाग निकली ,भैंस के भड़क ते ही वहाँ अफरा तफ़री मच गई और मौजूद लोग इधर उधर भागने लगें ओर इसी दौरान भगदड़ में एक महिला प्रदर्शनकारी गिर कर मामूली रूप से घायल हो गयी । हालांकि प्रदर्शनकारियो ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी लंबित मांगों के लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन,कलेक्टर शाजापुर को दिया जाने वाला , नायब तहसीलदार को सौंपा । प्रदर्शन में लगभग 150 से अ...

विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने लिया मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारि का जायजा ।

Image
 इंदौर  राष्ट्रीय जनभावना  -   विधानसभा 3 के युवा विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय, कल होने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे की तैयारियो का जायजा लेने के लिए अपनी विधानसभा सभा स्थित पिसी सेठी अस्पताल पहुँचे और कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए वहाँ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस मौके पर विधायक आकाश जी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी को देश के संवेदनशील नेताओ में से एक बताते हुए कहा, उन्ही की तत्परता से मध्यप्रदेश आज कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर से बाहर निकल सका है , वे तीसरी लहर के लिए भी काफी चिंतित है उसी के चलते वे स्वयं दौरा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने पीसी सेठी अस्पताल में सामान्य बेड्स की क्षमता 100 बेड से बढ़ाकर 250 व आईसीयू बेड 15 से बढ़ाकर 50 की गई ,साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की । ईश्वर न करे अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो यह अस्पताल पुर्णतः महिलाओं एवं बच्चों के लिए आरक्षित कर उनका बेहतर इलाज हो यह सुनिश्चित करेगा , अंदर भय का माहौल ना हो इस वजह से वॉल पर कार्टूंस कैरेक्टर्स की पेंटिंग बनाई जाएगी, यहां...