पीडिता के नाम की फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फ़ोटो लगाकर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में ।

• आरोपी एवं फरियादिया एक ही जगह के रहने वाले थे। • आरोपी, पीडिता के कॉलोनी में रहता था आरोपी | • एक तरफ़ा प्यार में नाकाम होने पर बदनाम करने के लिए बनाई थी फरियादिय की फर्जी फेसबुक आईडी | • पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फ़ोटो फेसबुक प्रोफाइल पर करता था अपलोड इंदौर - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल श्री योगेश चौधरी द्वारा लंबित अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में दिए गए दिशा निर्देशो के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जो कि इंदौर में रहती है ने एक लेखी आवेदन किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडिता वैशाली ( परिवर्तित नाम) की फेसबुक आईडी से फोटो चुराकर फर्जी फेसबुक प्रोफाईल में पीडिता के फोटो के साथ अश्लील फोटो फेसबुक आईडी पर अपलोडे करने के संबंध में शिकायत की थी जो शिकायत क्रमांक 589/20 पर दर्ज की गई। उक्त शिकायत जॉच पर से अपराध क्रंमांक 97/21 आईटी एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक विनोद सिंह द्वारा की जा रही हैं । अनुसंधान के दौरान फेसबुक से फर्जी फेसब...