कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंद महिला और उसके परिवार की आर्थिक मदद की
प्रयागराज -- 1 मई 2021 कुटुंब वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रयागराज में रहने वाली एक जरूरत मंद महिला की ओर उसके परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान कर उसकी मदद कर के एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कुटुंब वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष जूही जायसवाल ने बताया कि , प्रयागराज में गऊघाट पेट्रोल टँकी के निकट रहने वाली माया वर्मा ने कल दोपहर में फोन कर बताया कि वह लोगो के यहाँ बर्तन साफ कर ओर मेहनत मजदूरी कर के अपना ओर परिवार का जीवनयापन करती है , और इस वक़्त उसे मोतियाबिंद और स्टोन की भी समस्या है एवं इस वक्त परिवार को राशन की भी आवश्यकता है । जरूरतमंद महिला ने बताया कि , आपका मोबाईल नम्बर उसको श्री अटल कुमार गुप्ता जी ने दिया है ओर उन्होंने कहा है कि आप वहाँ उनसे संपर्क कर लीजिए आपको अवश्य मदद मिल जाएगी । जूही जी ने बताया कि ,समाजसेवी महताब आलम जी के सहयोग से शाम को ही उस महिला के परिवार तक राशन और जीवन यापन की जो भी आवश्यक वस्तुएं सम्भव थी वो सभी पहुचा दी गयी,ओर साथ ही स्तिथि का जायजा लेने पर मालूम चला कि , महिला का पति विकलांग है और पेंशन भी नही आ रही और उसको भी मेडिकल सुविधाओ की जरूरत है , हमने उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधाएं और जब तक जीवन पटरी पर नही आजाता तब तक लगातार राशन और जरूरी वस्तुएं देने का प्रण किया और माया जी को विश्वास और भरोसा दिलाया की सभी आवश्यक वस्तुए भविष्य में भी उसको मिलती रहेगी ।
Comments
Post a Comment